भाजपा ने 9 विधायकों का टिकट काटा, सात सीटों पर बदल दिया उम्मीदवार, जदयू की दो सीट आई बीजेपी के पास

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, वहीं नौ वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस बार प्रदर्शन और जनस्वीकृति के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
बीजेपी की पहली सूची में जिन विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें रीगा से मोतीलाल प्रसाद, राजनगर से रामप्रीत पासवान, नरपटगंज से जय प्रकाश यादव, गोरा बोरम से सर्वथा सिंह, ओराई से रामप्रताप राय, कटोरिया से निकी हेम्ब्रम, कुम्हरार से अरुण सिन्हा, पटना साहिब से नंद किशोर यादव और आरा से अमरेंद्र प्रताप शामिल हैं। इन सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवारों को मौका दिया है।
वहीं सात सीटों सीतामढ़ी, सीवान, दानापुर, बिक्रम, अरवल, औरंगाबाद और गरूआ पर 2020 में चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को बदला गया है। इन सीटों पर इस बार नए चेहरों को उतारा गया है ताकि संगठन में नई ऊर्जा लाई जा सके। इसके अलावा दो सीटें तेघरा और तारापुर, जो पिछली बार जदयू के खाते में थीं, इस बार बीजेपी के हिस्से में आई हैं। इन सीटों पर भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।
बीजेपी की इस लिस्ट को एनडीए के सीट बंटवारे की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही शेष सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। बिहार में दो चरणों में होने वाले इस चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है, और बीजेपी की पहली सूची से साफ है कि पार्टी “विनिंग कॉम्बिनेशन” पर फोकस कर रही है।