Bihar Politics : बिहार में नए सियासी गठजोड़ की कवायद, बीजेपी नेता ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को दिया ईद समारोह में आने का न्योता
Bihar Politics : बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में कई नेताओं की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. अब बीजेपी नेता ने मुकेश सहनी को ईद समारोह का न्योता दिया है. जिससे सियासी अटकलें तेज हो गयी है...पढ़िए आगे

PATNA : कल ईद है। इसके पहले बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स शुरू है। सीएम नीतीश, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, मंत्री संतोष सुमन और जमा खान दावत ए इफ्तार का आयोजन कर चुके हैं। अब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने ईद समारोह में आने का न्योता दिया है।
हालाँकि इस मामले को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से पूछा गया तो उन्होंने इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा बीजेपी नेता ने निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है जिसमें हिंदू, मुस्लिम मिलकर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने का दिन है।
उन्होंने कहा कि यह अल्लाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देने का दिन है। ईद दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का दिन है।
देबांशु प्रभात की रिपोर्ट