बाहुबली की सुंदर बहू को मिला 'मिसेज बिहार 2025' का ख़िताब, पति हैं भाजपा विधायक, देखिए तस्वीरें

बिहार के बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की बहू ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है. उनके पति भी भाजपा के विधायक हैं.

Mrs Bihar 2025
Mrs Bihar 2025- फोटो : news4nation

Mrs Bihar 2025: पटना में आयोजित मिसेज बिहार 2025 प्रतियोगिता का खिताब ऐश्वर्या राज ने जीता है.  वह बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी एवं बाहुबली सुनील पांडेय की बहू हैं, जो अब मिसेज बिहार बन गई हैं. सियासी परिवार से ताल्लुक रखने वाली ऐश्वर्या ने पहली बार किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए जीत का ताज अपने नाम किया.


मिसेज बिहार 2025 प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया गया. इसमें  बिहार के अलग-अलग जिलों से 21 से 55 साल की महिलाओं ने भाग लिया लेकिन ऐश्वर्या ने सभी मापदन्डों पर खड़ा उतरते हुए ख़िताब अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल राउंड में शानदार जलवा दिखाया और मिसेज बिहार 2025 की विजेता बनी. 

कौन हैं ऐश्वर्या राज

ऐश्वर्या राज की उम्र 24 साल है. उनकी शुरूआती पढाई पटना में हुई. वहीं ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के बाद उन्होंने मास्टर्स की डिग्री फाइनेंस में हासिल की. बाद में उन्होंने एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में बिहार का प्रतिनिधित्व नेशनल लेवल पर किया है. बताया जाता है कि एयरलाइंस में चयन होने के बाद उनकी शादी हो गई जिस कारण उन्होंने वहां काम नहीं किया. ऐश्वर्या राज अब एक बच्चे की माँ लेकिन बेटे को परवरिश देने के साथ उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मिसेज बिहार 2025 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. 

पति हैं विधायक 

ऐश्वर्या राज के पति विशाल प्रशांत विधायक हैं. उन्होंने पिछले वर्ष हुए तरारी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. वहीं प्रशांत के पिता और ऐश्वर्या राज के ससुर सुनील पांडेय चार बार के विधायक हैं. उनकी पहचान बिहार के बाहुबली नेता के रूप में है. अब उनकी बहू ने भी एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. 

महंगी गाड़ियों और स्टाइलिश लाइफस्टाइल

वहीं ऐश्वर्या राज शोसल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह महंगी गाड़ियों और स्टाइलिश लाइफस्टाइल की भी शौक़ीन मानी जाती हैं.