Mock Drill Live Updates: भारत पाक तनाव के बीच देश के 244 शहरों में ब्लैक आउट, पटना में भी 10 मिनट तक पसरा अँधेरा, मॉक ड्रिल कर हमले से बचने के लिए किया गया जागरूक

Mock Drill Live Updates: भारत पाक तनाव के बीच देश के 244 शहरों में ब्लैक आउट किया गया. जहाँ मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को युद्ध की परिस्थिति से निपटने की जानकारी दी गयी......पढ़िए आगे

Mock Drill Live Updates: भारत पाक तनाव के बीच देश के 244 शहर
पटना में ब्लैक आउट - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भारत पाक तनाव के बीच आज देश के 244 शहरों में मॉक ड्रिल किया गया है। इस दौरान पटना में सात बजे शाम से 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट किया गया। वहीँ सायरन बजाकर लोगों को युद्ध की परिस्थिति से निपटने के जागरूक किया गया। 

ब्लैक आउट के दौरान सड़कों और गलियों में अन्धेरा पसरा रहा। जबकि लोगों ने इस दौरान इनवर्टर की लाइट भी बंद कर ली। जिससे कहीं भी रौशनी का नामोनिशान नहीं रहा। बाइक और चारपहिया वाहनों में भी गाडी जलाकर जा रहे लोगों को भी रोक दिया गया। ऐसी स्थिति में लोगों को फटकार भी लगाया गया। ब्लैक आउट के दौरान डाकबंगला चौराहा,इनकम टैक्स चौराहा जैसे इलाकों में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसरा रहा है। 

10 मिनट के बाद फिर सभी इलाकों में विद्युत् आपूर्ति बहल की गयी। वहीँ सडकों पर वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।    

Nsmch