Bihar Transfers: बिहार में नौकरशाही की सर्जरी, एक ही रात में 700 से अधिक अफसरों का तबादला, शिक्षा, वन, सहकारिता, अन्य विभागों में बड़ी प्रशासनिक हलचल

Bihar Transfers: बिहार सरकार ने सोमवार की रात प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल करते हुए नौकरशाही में बड़ी सर्जरी कर दी। शिक्षा, वन, सहकारिता, निबंधन, खान-भूतत्व और उत्पाद विभागों में कुल मिलाकर 700 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया

Patna Bureaucratic surgery
एक ही रात में 700 से अधिक अफसरों का तबादला- फोटो : social Media

Bihar Transfers: बिहार सरकार ने सोमवार की रात प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल करते हुए नौकरशाही में बड़ी सर्जरी कर दी। शिक्षा, वन, सहकारिता, निबंधन, खान-भूतत्व और उत्पाद विभागों में कुल मिलाकर 700 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया। यह बदलाव सरकार के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने और कार्यकुशलता को गति देने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

शिक्षा विभाग में सबसे बड़ा बदलाव हुआ, जहां 9 प्रमंडलों में आरडीडीई (क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक) और 27 जिलों में नए डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) की नियुक्ति की गई। पटना में राजकुमार को नया आरडीडीई और साकेत रंजन को डीईओ बनाया गया। साथ ही मुख्यालय स्तर पर कई वरिष्ठ अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला गया। प्राथमिक, माध्यमिक और जन शिक्षा निदेशालयों में भी उप निदेशक स्तर पर फेरबदल हुए। 125 बीपीआरओ, 117 आरओ, 11 बीडीओ और 321 इंजीनियरों का तबादला भी इसी क्रम में हुआ।

वन विभाग में 27 रेंजरों का स्थानांतरण किया गया। यह कदम वन्य संरक्षण और पर्यावरणीय निगरानी को लेकर विभाग की सक्रियता को दर्शाता है। वहीं, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में 38 अधिकारियों तथा खान एवं भूतत्व विभाग में 22 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि सरकार अब इन क्षेत्रों में भी जवाबदेही और कार्यक्षमता को प्राथमिकता दे रही है।

सहकारिता विभाग में 43 अधिकारियों, जिनमें संयुक्त और सहायक निबंधक, तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी शामिल हैं, का तबादला किया गया है। पटना में दीपक कुमार को नया जिला सहकारिता पदाधिकारी और समरेश कुमार को संयुक्त निबंधक साख बनाया गया है। गयाजी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जैसे जिलों में भी सहकारिता विभाग में पदस्थापन किया गया है।