Jitan Ram Manjhi-Arif Mohammad Khan: जीतन राम मांझी ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात, कर दी दलित छात्रों को लेकर इतनी बड़ी मांग, जानें पूरी बात

Jitan Ram Manjhi-Arif Mohammad Khan: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर दलितों की शिक्षा में भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की। जानिए क्या हुआ बैठक में।

 Jitan Ram Manjhi Met Governor Arif Mohammad Khan
जीतन राम मांझी और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान- फोटो : news4nation

Jitan Ram Manjhi Met Governor Arif Mohammad Khan: केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बिहार में समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने को लेकर चर्चा की। श्री मांझी ने महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से आग्रह किया कि राजभवन दलितों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका MSME मंत्रालय इस दिशा में राजभवन के साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है।

महामहिम राज्यपाल से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह आग्रह भी किया कि विश्वविद्यालयों में सीनियर सीनेट मेंबर के तौर पर दलितों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। श्री मांझी ने महामहिम से चर्चा करते हुए कहा कि समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को न केवल शिक्षित करने बल्कि उच्च शिक्षा में उनकी भागीदारी से समाज में बड़े बदलाव के लिए महामहिम पहल करें। 

जीतन राम मांझी ने की अपील

केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति प्रक्रिया में राजभवन ने जो पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई है वह स्वागत योग्य कदम है। श्री मांझी ने राज्यपाल महोदय की तरफ से उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में उनके निर्णयों से उच्च शिक्षा में जो गुणात्मक सुधार हो रहा है, उसके लिए राज्य और राज्य की जनता सदैव उनका आभारी रहेगी।

पटना से वंदना की रिपोर्ट