MOKAMA - पशुपालन को बढ़ावा देने और इस पेशे को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को मोकामा में पशु मेला का आयोजन किया गया। मोकामा के श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित एक दिवसीय पशु मेले में हजारों की संख्या में पशु पालक और पशु प्रेमी पहुंचे।सुबह से ही मोकामा के ग्रामीण क्षेत्रों से पशुओं की खरीद बिक्री के लिए पशु पालक अपने मवेशियों के साथ श्री कृष्ण गौशाला पहुंचने लगे। मेले में विभिन्न नस्लों की दर्जनों गाय, कुत्ते, घोड़े और बकरी खरीद बिक्री के लिए आए। कुत्ते के स्टॉल पर विभिन्न नस्ल के कुत्तों को देखने युवाओं की भीड़ लगी रही तो वहीं गाय के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई।
गौशाला परिसर में दूसरी ओर पशु मेले के अवसर पर महिला व पुरुष कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक स्टॉल पर पशु अस्पताल से आए चिकित्सक डॉ पी के पांडे और उनकी टीम पशु पालकों को पशुओं में होने वाली आम बीमारियों के उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे थे तो दलहन अनुसंधान केन्द्र से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ आनन्द कुमार जैन किसानों को फसल से संबंधित सलाह और सुझाव दे रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखीसराय के डीडीसी सुमित कुमार,गौशाला के सचिव चंदन कुमार,डॉ पी के पांडे,डॉ मृत्युंजय कुमार,डॉ आनन्द कुमार जैन,डॉ अंकुश कुमार व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
बेहद उर्वर है टाल की मिट्टी
मुख्य अतिथि लखीसराय के डीडीसी सुमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र की धरती काफी उर्वर है। लेकिन यहां किसानों के चेहरे पर मायूसी दिखाई देती है,आत्म विश्वास की कमी दिखाई देती है। मेरा सपना है और आप सबों से भी अनुरोध है कि इन किसानों के चेहरे पर जो मायूसी है उसे तब्दील किया जाए।भविष्य में गर्व से किसानों के बच्चे बोल सकें कि मैं किसान हूँ।
दंगल प्रतियोगिता में शिवम का रहा जलवा
पशु मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा।प्रतियोगिता में पंडारक निवासी पहलवान शिवम कुमार,रामनगर निवासी आजाद पहलवान,पैजना निवासी पहलवान राजेश यादव,अनिल उर्फ रॉड सहित करीब आधा दर्जन पहलवानों ने हिस्सा लिया।पंडारक से आए युवा पहलवान शिवम कुमार ने मौके पर उपस्थित सभी पहलवानों को उसे हराने की खुली चुनौती दी।एक एक कर सभी पहलवान शिवम कुमार को पटकनी देने आए लेकिन शिवम कुमार ने बेहतरीन तकनीक और ताकत का परिचय देते हुए सबों को पटकनी दे दी और प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए गए।
कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मुंगेर की टीम विजेता और मोकामा के दरियापुर की टीम उप विजेता रही।जबकि महिला वर्ग में मोकामा के दरियापुर की टीम विजेता और बरौनी की टीम उप विजेता रही।वहीं घुड़दौड़ प्रतियोगिता में गोसाईं गांव निवासी दिवाकर यादव का घोड़ा प्रथम स्थान पर रहा।
श्री कृष्ण गौशाला के सचिव चंदन कुमार और पशु मेले के आयोजक रौशन भारद्वाज ने मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों और समस्त लोगों का आभार प्रकट किया। प्रणव शेखर शाही, आनन्द मुरारी, धीरज कुमार, कृष्ण देव सिंह, अरुण सिंह, मोहन सिंह, छितेंद्र सिंह, कुणाल राणा सहित श्री कृष्ण गौशाला के दर्जनों सदस्यों ने पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखी।
रिपोर्ट - प्रियदर्शन शर्मा