Bihar Politics: सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सीएम हाउस में बड़ी मीटिंग, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सुबह सुबह सीएम आवास पहुंच गए हैं। सीएम हाउस में चिराग पासवान और सीएम नीतीश की मुलाकात चल रही है।

सीएम नीतीश चिराग पासवान
नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार की सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे हैं। सीएम नीतीश और चिराग पासवान में सीएम हाउस में मुलाकात चल रही है। चिराग के साथ इस दौरान उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे। चिराग और नीतीश में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है। 

चिराग की पार्टी लोजपा(रा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर जुट गई है। चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए के रहते हुए अपना स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी। चिराग पासवान की पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी। इसके जरिए चिराग अपनी पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं। 

Nsmch
NIHER

वहीं चिराग पासवान की पार्टी का यह फैसला कहीं ना कहीं बीजेपी की टेंशन बढ़ाने लगी है। चिराग एनडीए में तो रहेंगे लेकिन अगल से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चिराग इसके माध्यम से एनडीए में शामिल दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। ताकि जब 243 सीटों पर बंटवारा हो तो उनकी पार्टी मजबूत दिखे। 

सूत्रों के मुताबिक, ये संवाद कार्यक्रम चिराग पासवान के लिए आगामी विधानसभा चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेंगे। इसके जरिए लोजपा-आर न सिर्फ दलित और पिछड़े वर्गों में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है बल्कि भाजपा और जेडीयू को भी यह संकेत देना चाहती है कि सीट बंटवारे में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।चिराग पासवान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी, लेकिन वह गठबंधन के भीतर अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखेगी। लोजपा-आर की इस रणनीति को एनडीए के भीतर "सॉफ्ट दबाव राजनीति" के रूप में देखा जा रहा है।