Business news - MFIN की गवर्निंग बोर्ड में सदस्य निदेशक चुने गए चित्रगुप्त फाइनेंस के सीईओ ग्यान मोहन

Patna - ग्यान मोहन, निदेशक एवं सीईओ, एसीएफएल, छोटे NBFC-MFI का प्रतिनिधित्व करते हुए MFIN की गवर्निंग बोर्ड में सदस्य निदेशक चुने गए
हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड (ACFL) के निदेशक और सीईओ श्री ग्यान मोहन को माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन्स नेटवर्क (MFIN) की गवर्निंग बोर्ड में छोटे NBFC-MFIs के सदस्य निदेशक के रूप में चुना गया है।
MFIN, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Self-Regulatory Organization (SRO) के रूप में मान्यता दी है, देश में माइक्रोफाइनेंस सेक्टर से जुड़ी नीतियों और नियमों को बनाने में अहम भूमिका निभाता है। यह संस्था पूरे देश में जिम्मेदारी से ऋण देने की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है और NBFC-MFIs के हितों की रक्षा करती है।
श्री मोहन का यह दूसरा कार्यकाल है, जो यह दिखाता है कि माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री उनके नेतृत्व और काम को कितना मानती है। वे बिहार से चुने गए इकलौते सदस्य हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है।
ACFL में अपने नेतृत्व के दौरान श्री मोहन ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में संस्था के काम को बढ़ाया है। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, तकनीक के इस्तेमाल से काम को आसान और तेज़ करने, और लोन की गुणवत्ता बनाए रखने में खास योगदान दिया है।
अब जब वे MFIN बोर्ड का हिस्सा हैं, तो उनसे यह उम्मीद है कि वे ज़मीनी हकीकत और ग्राहकों की जरूरतों को बोर्ड के सामने बेहतर तरीके से रखेंगे।