CM Nitish News: सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, आज से इनको मिलेगा सितंबर माह का वेतन, बड़ी राहत
CM Nitish News: सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी साल में एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। सीएम नीतीश ने ऐलान किया है कि इन कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन आज से मिलेगा।

CM Nitish News: नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले राज्यकर्मियों को एक और बड़ी सौगात दी है। सरकार ने दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए राज्यकर्मियों को सितंबर का वेतन देने का ऐलान किया है। आज यानी गुरुवार से सितंबर का वेतन मिलना शुरु हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। जो वेतन के इंतजार में बैठे थे उनके लिए बड़ी खुशखबरी है।
सितंबर महीने का आज से मिलेगा वेतन
दरअसल, वित्त विभाग ने आदेश जारी कर गुरुवार से सितंबर महीने का वेतन भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया है। सरकार का यह निर्णय दुर्गापूजा को ध्यान में रखकर लिया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गई है।
इन्हें दिया जाएगा वेतन
बता दें कि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि न केवल राज्य सरकार के कर्मचारी, बल्कि हाईकोर्ट, विधानसभा, विधान परिषद और राजभवन के कर्मियों को भी सितंबर का वेतन समय से पहले दिया जाएगा।
कर्मचारियों में खुशी का माहौल
इसके लिए आदेश की प्रति सभी कोषागार पदाधिकारियों को भेज दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्यभर के कर्मचारियों में उत्साह और खुशी का माहौल है। कर्मचारियों का कहना है कि त्योहार से पहले वेतन मिलने से उनकी तैयारियों में आसानी होगी।