Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सीएम नीतीश ने NDA नेताओं को दिया आदेश, चिराग-मांझी सभी को करना होगा ये काम

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी समय है लेकिन सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। सीएम नीतीश ने भी एनडीए नेताओं को सख्त आदेश दिया है। अब एनडीए के नेताओं को यह काम करना होगा।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश का आदेश - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में हलचल तेज है। एक के बाद एक पार्टियों के द्वारा बैठक की जा रही है। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। बीते दिन सीएम नीतीश ने एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने एनडीए नेताओं को कई निर्देश दिए। सीएम नीतीश ने विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है। बता दें कि इसके पहले सोमवार को सीएम नीतीश ने जदयू के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। वहीं मंगलवार को बीजेपी नेताओं के साथ सीएम नीतीश की बैठक हुई। जिसके बाद बुधवार को एनडीए नेताओं के साथ सीएम नीतीश ने बैठक की। 

सीएम नीतीश का आदेश

इस बैठक में जदयू बीजेपी सहित एनडीए में शामिल दल लोजपा(रा), हम(से.) और रालोमो के नेता एक साथ शामिल हुए। इस दौरान सीएम नीतीश ने नेताओं को सख्त आदेश दिया कि सभी दल एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और सरकार की उपलब्धियों को आम जन को बताएं। उन्होंने सभी नेताओं को एकजुटता के साथ समन्वय से काम करने की भी नसीहत दी। बैठक में सीएम नीतीश ने पिछले 20 सालों में सरकार के द्वारा जो भी विकास कार्य की गई है सभी की जानकारी देने का आदेश दिया है। 

नेताओं को करना होगा ये काम 

बैठक में नीतीश कुमार ने गठबंधन के नेताओं को 2005 से पहले और वर्तमान (2025) की स्थिति की तुलना कर जनता के बीच संवाद स्थापित करने की रणनीति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और परिवहन जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों को प्राथमिकता से प्रचारित किया जाए, ताकि जनता को विकास का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जा सके। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू और भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ एक अलग बैठक में गठबंधन में समन्वय बनाए रखने और चुनावी तैयारी को धार देने पर भी मंथन किया था।

Nsmch

एनडीए की बड़ी रणनीति  

बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एनडीए जल्द ही संयुक्त जनसंपर्क अभियान शुरू कर सकता है। जिसमें सभी घटक दल अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम चलाएंगे। बैठक में हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, रालोमो (राष्ट्रीय लोकमोर्चा) के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी और गणेश चंद्रवंशी मौजूद थे। जदयू की ओर से वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी बैठक में शामिल हुए।