LATEST NEWS

Bihar Budget : विधानसभा में विपक्ष के हंगामे सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर कहा- हम आपसे प्रार्थना करते हैं, जो भी गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा

Bihar Budget : बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच हाथ जोड़कर सदस्यों से अपील की. महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक सदन शुरू होते ही हंगामा करने लगे तो खुद सीएम नीतीश ने कमान संभाली.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Bihar Budget : बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई. सदन शुरू होते ही हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर वे जोरदार तरीके से भड़के. उन्होंने कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो हम तुरंत अपने अधिकारियों को कहते हैं कि चाहे राज्य का मामला हो या बाहर का वहां के डीएम से बात कीजिये. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों को कहा कि फालतू बातों को लेकर ऐसा मत कीजिये. जो भी गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि आपसे हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं बैठिये और सदन का संचालन में सहयोग करें.


दरअसल, महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं माने. इसी बीच सीएम नीतीश खुद अपनी जगह पर खड़े हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर विधायकों से कहा कि हम जहां कहीं भी गड़बड़ होने की घटना होती है वहां कार्रवाई की जाती है. उनके हाथ जोड़कर किए गए अनुरोध के बाद विपक्षी सदस्य अपनी जगह पर बैठ गए. 


विपक्ष का हंगामा

 बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरु होने के पहले सदन के बाहर विपक्ष जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्ष के प्रदर्शन के बीच सीएम नीतीश सदन पहुंचे हैं. वहीं सीएम नीतीश को देख विपक्ष नेताओं ने जमकर नारे बाजी की। विपक्ष के नेता कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेर रहे हैं।    

सात विभागों का पेश होगा बजट

सदन में आज सात विभागों का बजट पेश किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग और खेल विभाग के मंत्री सदन में अपने-अपने विभागों का बजट पेश करेंगे। वहीं सदन में आज स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। 130 सवालों का चयन किया गया है, जिनका जवाब संबंधित विभागों के मंत्री देंगे।


Editor's Picks