Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने महिलाओं को फिर किया खुश, दे दी बड़ी सौगात, आधी आबादी की बल्ले बल्ले

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने एक बार फिर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने 80 पिंक बसों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़िए आगे...

CM Nitish
सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को एक और तोहफा दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को अब राज्य के विभिन्न जिलों में महिलाओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए संचालित किया जाएगा।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हुआ। जहां उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, परिवहन मंत्री और कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यभर में चल रही 1065 बसों में ई-टिकट सुविधा का भी शुभारंभ किया। पिंक बसों में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। प्रत्येक बस में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।

इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। सरकार का प्रयास है कि इन बसों के संचालन में जहां तक संभव हो, महिला चालक और परिचालक की ही नियुक्ति की जाए, ताकि सुरक्षा और भरोसे का माहौल बने। बिहार में पहली बार केवल महिलाओं के लिए समर्पित इस तरह की बस सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल महिलाओं को अधिक सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट