Bihar News: पटना में PMCH लगातार तीसरे अस्पताल में सेवाएं हुई ठप! धरना पर बैठी नर्सें, सरकार को दी चेतावनी, मरीजों की बढ़ी परेशानी
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की नर्सें धरना पर बैठ गई हैं। लगातार तीसरे दिन भी नर्सों का धरना-प्रदर्शन जारी है। जिसके कारण अस्पताल में सेवाएं ठप हो गई है..पढ़िए आगे..

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में सोमवार को ए-ग्रेड नर्सों ने जमकर हंगामा किया। नर्सों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्हें ‘कोरोना वॉरियर’ घोषित किया गया, लेकिन आज तक पुलिस महकमे की तर्ज पर उन्हें अतिरिक्त वेतन और सुविधाएं नहीं दी गईं।
नर्सों का हंगामा
नर्सों की मांग है कि उन्हें भी 13 महीने का वेतन दिया जाए। आंदोलन के कारण पीएमसीएच की आपातकालीन सेवाएं तो किसी तरह चलती रहीं, लेकिन ओपीडी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। नर्सों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी।
नर्सों की मांग
नर्सों के विरोध के चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मरीजों को इलाज कराने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस नर्सें अपनी मांग पर अड़ी हुई हैं और लगातार तीसरे दिन धरना-प्रदर्शन कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट