LATEST NEWS

30 Big Project For Patna: ये 30 बड़ा प्रोजेक्ट पटना को बना देगा अति आधुनिक,काम शुरू,10 हजार करोड़ होगा खर्च...लोग कह उठेंगे वाह वाह!

पटना जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं पर 15 अप्रैल से काम शुरू होगा। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, तटबंध पथ चौड़ीकरण और जेपी गंगा पथ समेत कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है।

30 Big Project For Patna: ये 30 बड़ा प्रोजेक्ट पटना को बना देगा अति आधुनिक,काम शुरू,10 हजार करोड़ होगा खर्च...लोग कह उठेंगे वाह वाह!
CM Nitish Kumar - फोटो : SOCIAL MEDIA

30 Big Project For Patna: पटना जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं पर 15 अप्रैल से काम शुरू होगा। कुल 32 योजनाओं में से 30 योजनाओं के लिए इसी महीने टेंडर जारी किया जाएगा, जबकि 2 योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से सहमति का अनुरोध किया गया है। इनमें एक अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और दीदारगंज से पुनपुन तक तटबंध पथ के चौड़ीकरण की योजनाएं शामिल हैं। सारे प्रोजक्ट की कुल लागत 10 हजार करोड़ के करीब है।

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और तटबंध पथ चौड़ीकरण

पटना के पास एक अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। इस परियोजना के लिए केंद्र की मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ के चौड़ीकरण के लिए भी केंद्र से मंजूरी मांगी गई है। पटना के विकास में यह परियोजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

जेपी गंगा पथ परियोजना और पार्क निर्माण

जेपी गंगा पथ के अंतर्गत दीघा से सभ्यता द्वार तक 15 किमी का नया डेडिकेटेड जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत पार्क और कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, सभ्यता द्वार के पूरब की ओर पक्के गंगा घाट और पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जाएगा। साथ ही पटना हाट और 4,000 से अधिक क्षमता वाली पार्किंग का भी निर्माण होगा। इन परियोजनाओं पर कुल 61.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पटना में सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण

पटना के चौतरफा विस्तार को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण से लेकर नए फ्लाईओवर बनाने की योजना है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आने वाले 25 वर्षों के विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई हैं। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए 6 महीने से लेकर 2.5 साल का समय निर्धारित किया गया है।

जेपी गंगा पथ से गंगा नदी के 10 पुल जुड़ेंगे

जेपी गंगा पथ परियोजना के तहत गंगा नदी पर बने 10 पुलों को जोड़ा जाएगा, जिससे पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों को जाममुक्त सफर मिलेगा। यह परियोजना 35.65 किमी तक विस्तारित होगी, जिससे दीघा-शेरपुर-बिहटा तक के मार्ग में सुधार होगा। इसके अलावा बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा तक सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ का भी चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे इस पथ की लंबाई बढ़कर 142 किमी हो जाएगी और इसपर 7,561.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


Editor's Picks