Bihar News: भारी बारिश के बीच गांधी मैदान पहुंचे सीएम नीतीश, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, खास संदेश

Bihar News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। बापू के आदर्श एवं उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं। हमें बापू के विचारों का अनुसरण करना चाहिए तथा उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में

सीएम नीतीश
महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि- फोटो : social media

Bihar News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल समेत कैबिनेट के कई मंत्री उपस्थित थे। सीएम नीतीश ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। 

बारिश और तैयारियों के बीच कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले नगर निगम के विशेष कर्मचारियों ने मैदान में पानी निकासी और साफ-सफाई का काम किया। विशेष रूप से गांधी मूर्ति के आसपास क्षेत्र को तैयार किया गया ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सके।

सीएम नीतीश का संदेश

इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। बापू के आदर्श और उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं। हमें उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में भाईचारा और सद्भाव बना रहेगा, और देश आगे बढ़ेगा।

हर साल आयोजित होता है राजकीय समारोह

राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित इस राजकीय समारोह में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके आदर्शों और संदेशों को युवाओं तक पहुँचाने पर जोर दिया जाता है।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट