Bihar Crime:दुर्गा पूजा पंडाल पर दनादन फायरिंग, युवक हुआ लहूलुहान, इलाके में में सनसनी

Bihar Crime: दशहरा की धूम-धाम के बीच आरा शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा।...

Bihar Crime
दुर्गा पूजा पंडाल पर दनादन फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime: दशहरा की धूम-धाम के बीच आरा शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पर अज्ञात तनाव अचानक खूनी वारदात में तब्दील हो गया। इस गोलीबारी में तरारी थाना डिलिया गांव निवासी रंजन कुमार (पिता राकेश कुमार), जो फिलहाल गोड़ना रोड स्थित किराए के मकान में रह रहा था, गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और घायल रंजन के बयान के अनुसार, दुर्गा पूजा मेले में भीड़भाड़ के बीच कुछ युवक पंडाल के पास सिगरेट पी रहे थे। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में नोकझोंक और हाथापाई तक की नौबत आ गई। मामला शांत होता दिखा और सभी अपने-अपने रास्ते लौट गए। लेकिन कुछ देर बाद गोलू कुमार, जो डीएम कोठी के पास का निवासी बताया जा रहा है, हथियार के साथ मौके पर पहुंचा और रंजन कुमार को सीने पर गोली मार दी। इसके बाद गोलू घटनास्थल से फरार हो गया।

गोली लगते ही पंडाल क्षेत्र में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से रंजन को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वारदात की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला आपसी विवाद और दबंगई से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी गोलू कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पूरे इलाके में इस गोलीकांड के बाद सनसनी फैल गई है। दुर्गा पूजा जैसे पर्व पर इस तरह की वारदात ने त्योहार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। लोग सहमे हुए हैं और पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

रिपोर्ट- आशीष कुमार