Bihar Politics: सीएम नीतीश ने घटाई पप्पू यादव की सुरक्षा, दिलीप जायसवाल को मिली इस श्रेणी की सुरक्षा, चुनाव से पहले बड़ा फैसला
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने दो नेताओं की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है। सीएम नीतीश ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है तो वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी है।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटी हैं। इसी बीच चुनाव से पहले दो नेताओं की सुरक्षा में बड़ी बदलाव की गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की जहां सुरक्षा घटा दी गई है तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नीतीश सरकार ने इसका फैसला लिया है।
पप्पू यादव की सुरक्षा घटी
दरअसल, गृह विभाग की विशेष शाखा से जारी आदेश के अनुसार, पप्पू यादव को पहले मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी में कर दी गई है। वहीं, डॉ. दिलीप जायसवाल को पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी में कर दिया गया है।
भाजपा अध्यक्ष की बढ़ी सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक, यह फैसला राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा और थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
हाल ही में बढ़ाई गई थी पप्पू की सुरक्षा
गौरतलब है कि बीते अगस्त में ही पप्पू यादव समेत बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा श्रेणी बढ़ाई गई थी। उस समय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जेड प्लस, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेड, जबकि पप्पू यादव, अररिया से सांसद प्रदीप कुमार और बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस, तथा एमएलसी नीरज कुमार सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।
वाई प्लस सुरक्षा और वाई श्रेणी की सुरक्षा में अंतर
बता दें कि वाई प्लस सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें दो पीएसओ, 2-4 कमांडो और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहते हैं। वहीं वाई श्रेणी में लगभग 8 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। जिनमें एक-दो कमांडो और शेष पुलिसकर्मी रहते हैं।