LATEST NEWS

Bihar Budget Session : राजद की महिला एमएलसी पर सीएम नीतीश की टिप्पणी से बवाल, राबडी देवी को भी लपेटा, विधान परिषद में भारी हंगामा

Bihar Budget Session
Bihar Budget Session- फोटो : news4nation

Bihar Budget Session  : बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद की महिला एमएलसी के बीच जोरदार नोकझोंक हुई. यहाँ तक कि सीएम नीतीश की टिप्पणी से सदन में जोरदार बवाल भी हुआ. राजद की उर्मिला ठाकुर द्वारा हाई स्कूल से जुड़ा सवाल किया गया. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी जगह पर बैठे बैठे आपत्ति जताई तो उर्मिला ठाकुर ने इसका प्रतिकार किया. 


सीएम नीतीश ने इसके बाद उर्मिला ठाकुर को जोरदार तरीके से सदन में सुनना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी सरकार मे शिक्षा के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए पहले की सरकार ने क्या किया? पहले महिलाएं कहां पढ़ती थी? प्राथमिक शिक्षा में कुछ पढ़ती थी उसके बाद महिला नहीं पढ़ती थी. राबड़ी देवी की ओर नीतीश ने कहा, इनके हसबैंड ने जेल गए तब राबड़ी को सीएम बनाया. इन्होंने महिलाओं के लिया अबतक क्या किया. महिलाओं के लिए सभी काम हमारी सरकार ने किया.


वहीं नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को कहा मजबूती से जवाब दे. हालाँकि सीएम नीतीश की इन टिप्पणियों से आरजेडी और जदयू एमएलसी के बीच जोरदार नोंकझोंक हुई. बाद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों को शांत कराया और सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. 


विधान सभा में जोड़ा हाथ

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई. सदन शुरू होते ही हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर वे जोरदार तरीके से भड़के. उन्होंने कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो हम तुरंत अपने अधिकारियों को कहते हैं कि चाहे राज्य का मामला हो या बाहर का वहां के डीएम से बात कीजिये. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों को कहा कि फालतू बातों को लेकर ऐसा मत कीजिये. जो भी गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि आपसे हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं बैठिये और सदन का संचालन में सहयोग करें. 


दरअसल, महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं माने. इसी बीच सीएम नीतीश खुद अपनी जगह पर खड़े हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर विधायकों से कहा कि हम जहां कहीं भी गड़बड़ होने की घटना होती है वहां कार्रवाई की जाती है. उनके हाथ जोड़कर किए गए अनुरोध के बाद विपक्षी सदस्य अपनी जगह पर बैठ गए. 


Editor's Picks