CM Nitish son Nishat : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री के कयासबाजी जारी हैं. एक दिन पहले भी निशांत ने संवाददाताओं से बात करते हुए फ़िलहाल कुछ भी बोलने से इनकार दिया. वहीं अपने पिता नीतीश कुमार के 19 वर्षों के काम गिनाकर बिहार की जनता से उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन देने की अपील की. निशांत के इन बयानों के बाद शनिवार को सीएम नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया.
उन्होंने निशांत की सियासी पारी शुरू होने की अटकलों पर कहा कि जदयू को नीतीश कुमार ने ही खड़ा किया है. उन्होंने पार्टी को मजबूती है. ऐसे में पार्टी से जुड़े सभी फैसले वही करेंगे. उन्होंने कहा कि निशांत की सियासी एंट्री पर किसी को दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है.
चुनाव के लिए तैयार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए के तमाम घटक दल कभी भी चुनाव के लिए तैयार हैं. बिहार में चुनाव कब होंगे यह तय करना चुनाव आयोग का काम है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास का कीर्तिमान बने हैं. इसलिए चुनाव को लेकर भी एनडीए पूरी तरह से आश्वस्त हैं. जब भी चुनाव की घोषणा होगी एनडीए पूरी तैयारी से चुनाव में उतर जाएगी.
प्रगति यात्रा थी विकास यात्रा
सीएम नीतीश की खत्म हुई प्रगति यात्रा पर विजय चौधरी ने कहा पिछले 2 महीने में 23 दिसंबर से 21 फरवरी तक बिहार के विकास की गाथा की यात्रा थी. सभी जिलों मेंअलग अलग जो विकास हुए हैं, उसकी समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं को जाकर स्थल पर देखा और तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का असर आने वाले दिनो में दिखेगा. ने वाले में समय में यात्रा को उन क्षेत्रों की जनता याद रखेगी.
अभिजीत की रिपोर्ट