Bihar politics - बिहार कांग्रेस की कमान सँभालते ही एक्शन में दिखे राजेश राम, लालू से आशीर्वाद लेने के सवाल पर जानिए क्या कहा...
Bihar politics - बिहार में कांग्रेस के नए मुखिया जहां पार्टी के सभी नेताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं जब उनसे लालू यादव के आशीर्वाद लेने के बारे में बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने बताया कि वह जाएंगे या नहीं।

Patna - बिहार कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद राजेश राम पटना पहुंचते ही सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया। जिसके बाद अब चर्चा शुरू हो गई कि क्या वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी आशीर्वाद लेने के लिए जाएंगे। इस सवाल पर जब राजेश राम से जवाब मांगा तो उन्होंने जो रिएक्शन दिया, वह हैरान करनेवाला था।
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ने इस सवाल पर चुप्पी साध ली और बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक बार दोहराया है कि वह लालू यादव के आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचे हैं।
अब तक नहीं गए कृष्णा अल्लवारु
राजेश राम की लालू प्रसाद से आशीर्वाद की चर्चा इसलिए भी शुरू हो गई, क्योंकि अब तक पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लवारु ने अब तक न तो लालू प्रसाद और न ही तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। वहीं पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल कन्हैया कुमार भी लालू परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में लालू यादव से आशीर्वाद ही यह फैसला करेगा कि कि चुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार