कांग्रेस ने फिर दिखाया बिहारी विरोधी चेहरा? बिहार- बीड़ी और पाप से मचा बवाल, भड़के सम्राट

बिहार को लेकर कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा किये गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मच गया है. भाजपा इसे बिहार का अपमान बता रही है और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे लेकर करारा प्रतिकार किया है.

Congress insulted Bihar
Congress insulted Bihar - फोटो : news4nation

Bihar News : कांग्रेस पर एक बार फिर से बिहार को अपमानित करने का आरोप लगा है। इसे लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, केरल कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने एक बार फिर राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। एक ट्वीट में कांग्रेस की केरल इकाई ने बीड़ी पर जीएसटी कम किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए लिखा, "बीड़ी और बिहार बी से शुरू होता है। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।" इस ट्वीट के साथ एक टैक्स स्लैब की तालिका भी साझा की गई थी, जिसमें दिखाया गया था कि बीड़ी पर वर्तमान 28% जीएसटी को घटाकर 18% करने का प्रस्ताव है, जबकि सिगरेट और तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाकर 40% करने की बात कही गई है।


इस ट्वीट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पोस्ट को बिहार का अपमान करार देते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, "पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।" गौरतलब है कि कांग्रेस के इस विवादित ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था और राजनीतिक हलकों में उबाल ला चुका था।

मोदी की माँ को गाली देने पर विवाद 

इससे पहले भी कांग्रेस के मंच से नरेंद्र मोदी को गाली देने का आरोप लग चुका है। हाल ही में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था, जिससे आक्रोशित होकर 4 सितंबर को बिहार बंद बुलाया गया था। पीएम मोदी भी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार में उनकी माँ को गाली दिए जाने के खिलाफ लोगों से अपील कर चुके हैं कि राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव को सबक सिखाएं।


चुनाव पर पड़ सकता है असर 

कांग्रेस के हालिया पोस्ट सहित इन सभी घटनाओं को मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार जैसे संवेदनशील और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में इस तरह की बयानबाज़ी न केवल जनता की भावनाओं को आहत करती है, बल्कि आगामी चुनावों पर भी इसका असर पड़ सकता है। विपक्ष लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहा है कि वह बार-बार सीमाएं लांघ रही है, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक कटाक्ष और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रही है।