Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को भेजी कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों की सूची, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सहित इन नेताओं को मिली जगह
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में तैयारी तेज है। महागठबंधन में बैठक कर चुनाव को लेकर कई रणनीति बनाई जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को बिहार कांग्रेस के सदस्यों की लिस्ट भेज दी है...

बिहार विधानसभा चुनवा को लेकर सभी पार्टी एक्शन में है। महागठबंधन और एनडीए गठबंधन की ओर से बैठकों का दौर शुरु हो गया है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं जो विधानसभा में पार्टी को मजबूती देंगे। वहीं महागठबंधन के सभी 6 दलों की 2 औपचारिक बैठक हो चुकी है। पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई जिसमें तेजस्वी यादव को कॉर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं अब कांग्रेस की ओर से भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख नामों की सूची नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भेज दिया गया है।
कांग्रेस ने तेजस्वी को भेजी चिट्ठी
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार में इंडिया गठबंधन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अपनी ओर से विभिन्न समितियों के लिए नेताओं के नाम तय कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को इन नामों की सूची इंडिया गठबंधन बिहार के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से भेज दी है। इस सूची की प्रतिलिपि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को भी भेजी गई है।
कांग्रेस द्वारा गठित समितियों में शामिल नाम इस प्रकार हैं-
कॉर्डिनेशन कमिटी: कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा।
मैनिफेस्टो समिति: अमिताभ दूबे, करुणा सागर, शिवजतन ठाकुर, अली अनवर अंसारी, जगदीश प्रसाद, पंकज शहताभ और मनजीत आनंद साहू।
कैम्पेन समिति: मो. जावेद, मनोज राम, समीर कुमार सिंह, प्रवीण कुशवाहा और कैसर अली।
मीडिया समिति: अभय दूबे और राजेश राठौड़।
सोशल मीडिया समिति: मनु जैन, प्रणव और सौरभ कुमार।
कांग्रेस नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि गठबंधन में बेहतर तालमेल और सामूहिक रणनीति के तहत आगामी चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी ने कहा है कि सभी समितियों के सदस्य अपने-अपने दायित्वों का तेजी से निर्वहन करते हुए साझा लक्ष्य की ओर काम करेंगे।