Bihar vidhansabha chunav 2025 - दिल्ली में बैठक के बाद कांग्रेस ने लिया राजद के साथ चुनाव लड़ने का लिया फैसला, लेकिन सीएम के लिए तेजस्वी के नाम पर बना सस्पेंस
bihar vidhansabha chunav 2025 - बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन को लेकर चल रहा कोल्डवार का अंत हो गया है। कांग्रेस ने बैठक के बाद राजद के साथ ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि सीएम के चेहरे पर सहमति नहीं बनी है।

New delhi - बिहार में राजद के साथ गठबंधन को लेकर चल रहे कोल्डवार पर विराम लग गया है। आज कांग्रेस की बैठक के बाद निर्णय लिया कि राजद के साथ गठबंधन बना रहेगा। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान तेजस्वी यादव के महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और सीटों के बंटवारे पर पार्टी ने साफ कर दिया है कि इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
पप्पू यादव की भूमिका पर कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारु ने बताया कि जो भी बीजेपी के खिलाफ खड़े होंगे इंडिया गठबंधन उनके साथ खड़ा है। इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर को इंडिया गठबंधन के साथ आने की संभावना पर कहा कि इस पर बैठकर फैसला लिया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बताया कि हमारी लड़ाई बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टियों से है। इसलिए हमलोंगों ने सर्वसम्मति से राजद के साथ ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा इसके आगे के सभी फैसले बाद में लिए जाएंगे।
आज की बैठक में बिहार से सभी बड़े नेता शामिल हुए। जिसमें पार्टी प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लवारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रामजतन सिन्हा, शकील अहमद सहित अन्य नेता के नाम शामिल है।
धीरज सिंंह की रिपोर्ट