Patna news - ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सलेटर और सड़क छोड़कर कार सहित गंगा नदी में पहुंच गए दंपती
Patna news - पटना के मरीन ड्राइव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दंपती की कार गंगा नदी में चली गई। इस दौरान दोनों की जान मुश्किल में पड़ गई।

PATNA - कार से सफर करने निकले दंपती अचानक सड़क छोड़कर गंगा नदी की धाराओं के बीच पहुंच गए। जहां उन दोनों को जान पर बन आई। हालांकि समय रहते नाविकों ने उन्हें देख लिया और कार से निकाल कर उनकी जान बचाई। कार मालिक की पहचान पाटलिपुत्र निवासी आदित्य प्रकाश के रूप में की गई है।
यह पूरी घटना पटना के दीघा थाना स्थित जनार्दन घाट की बतायी जा रही है। जहां पति नई कार की सैर पर पत्नी को बिठा गंगा किनारे खुद ड्राइव कर कार से जा रहे थे। अचानक पति ने कार की ब्रेक दबाने की कोशिश, लेकिन गलती से उसने एक्सीलेटर दबा दिया। जबतक वह कुछ समझ पाते, कार गंगा नदी में पहुंच गई। तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे कार नदी में फंसी हुई है।
बहरहाल, वहां गंगा में नाव पर कुछ नाविक इस मंजर को देख रहे थे जिनकी मदद से पति चालक और पत्नी को सुरक्षित गंगा नदी से बाहर निकाला है। वहीं पति पत्नी के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद गंगा में समाई कार को बाहर निकालने का प्रयास जारी है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट