LATEST NEWS

BIHAR NEWS - जेपी सेतु पर डिप्टी कलक्टर और बिजली विभाग की गाड़ी की हुई टक्कर, बिजली कर्मियों ने चालक को बनाया बंधक

जेपी सेतु पर सहरसा के डिप्टी कलक्टर और बिजली विभाग की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। हालांकि गाड़ी में एडीएम मौजूद नहीं थे। वहीं हादसे के बाद बिजलीकर्मियों ने एडीएम के ड्राइवर को पकड़ लिया और गाड़ी सहित अपने साथ लेकर चले गए।

BIHAR NEWS - जेपी सेतु पर डिप्टी कलक्टर और बिजली विभाग की गाड़ी की हुई टक्कर, बिजली कर्मियों ने चालक को बनाया बंधक

PATNA - जेपी सेतु पर सहरसा के डिप्टी कलक्टर और बिजली विभाग की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। घटना के वक्त सहरसा के डिप्टी कलक्टर गाड़ी में नहीं थे। हादसे के बाद बिजली विभाग की गाड़ी पर सवार लोंगों ने एडीएम के चालक और एक अन्य को पकड़ लिया। 

पकड़ने के बाद गाड़ी के साथ लेकर किदवईपुरी में ले गए। इसी बीच किसी ने सहरसा के डिप्टी कलक्टर को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फिर सभी को वहां से लेकर थाने चली गई। 

कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मामला ट्रैफिक थाने का था, इसलिए वहां भेज दिया गया। दोनों गाड़ी को भी ट्रैफिक थाने के हवाले कर दिया गया। ट्रैफिक थाने के अपर थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों  पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks