Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच डीएम की बड़ी कार्रवाई, सीओ पर लगा भारी जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने सीओ पर भारी जुर्माना लगाया है।

DM heavy fine imposed on CO
DM heavy fine imposed on CO - फोटो : social media

Bihar Land Survey: भूमि परिमार्जन मामले में समय पर कार्रवाई नहीं करना संपतचक के अंचलाधिकारी (सीओ) को महंगा पड़ा है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोक शिकायत निवारण अदालत की सुनवाई के दौरान सीओ की लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया है। यह राशि सीओ के वेतन से वसूली जाएगी और उनके सेवा अभिलेख में प्रतिकूल टिप्पणी भी दर्ज की जाएगी।

सीओ पर बड़ी कार्रवाई

दरअसल, तारणपुर गांव के निवासी रवींद्रनाथ सिंह ने सीओ के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष भूमि परिमार्जन के लिए आवेदन दिया था लेकिन नौ महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। निराश होकर उन्होंने 5 सितंबर, 2024 को पटना सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

डीएम ने लिया एक्शन

शनिवार को लोक शिकायत अदालत की सुनवाई के दौरान डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि पीड़ित को महीनों तक परेशान होना पड़ा और अंचल कार्यालय से कोई सहयोग नहीं मिला। डीएम ने टिप्पणी की कि सीओ का यह रवैया उनकी कार्य के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। लोक शिकायतों के निवारण में इस प्रकार की उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सीओ से यह भी पूछा कि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।