Bihar News: पटना में डबल मर्डर, परिजनों का बड़ा खुलासा, गाड़ी में मिला था भाई-बहन का शव

Bihar News: पटना में डबल मर्डर मामले में परिजनों ने बड़ा खुलासा किया है। माँ-बाप ने आशंका जताई है कि उनके बच्चों को जलाकर मारा गया है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

पटना में डबल मर्डर
डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक गाड़ी से भाई-बहन के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान दीपक (5) और लक्ष्मी (7) के रूप में हुई है। दोनों दोपहर करीब 12:30 बजे पास ही रहने वाली एक शिक्षिका के घर ट्यूशन पढ़ने गए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे।

माँ-बाप का बड़ा खुलासा 

परिजनों ने बच्चों की ट्यूशन टीचर ममता पर हत्या का आरोप लगाया है। मां किरण देवी का कहना है कि बच्चों के शरीर पर जलने और मारपीट के निशान मिले हैं। उनका आरोप है कि शिक्षिका ने वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को कार में छिपाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की।

ट्यूशन टीचर पर आरोप 

परिजनों ने बताया कि शाम 4 बजे तक जब बच्चे नहीं लौटे तो उन्होंने शिक्षिका से संपर्क किया। लेकिन शिक्षिका ने कहा कि बच्चे ट्यूशन से निकल गए हैं। काफी खोजबीन के बाद शाम करीब 7 बजे दोनों के शव एक गाड़ी से मिले। आनन-फानन में उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चों के पिता गणेश साव मजदूरी करते हैं, जबकि मां किरण देवी घरों में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों से बच्चे पास ही रहने वाली शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ने जाते थे।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि जिस वक्त दोनों बच्चे मिले थे उस समय बच्ची की सांसें चल रही थीं। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है और गाड़ी की भी जांच की जा रही है। शवों पर चोट और जलने के निशान पाए गए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।