Bihar News : धन कुबेर निकला मद्य निषेध विभाग का डीएसपी अभय कुमार यादव, निगरानी विभाग की टीम को मिले करोड़ों की संपत्ति और निवेश के कागजात

Bihar News : बिहार में मद्य निषेध विभाग का डीएसपी अभय कुमार यादव धनकुबेर निकला. निगरानी विभाग की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं.......पढ़िए आगे

Bihar News : धन कुबेर निकला मद्य निषेध विभाग का डीएसपी अभय क
धनकुबेर निकला डीएसपी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार में घुसखोर सरकारी अफसरों और कर्मियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। छापेमारी कर निगरानी विभाग की टीम ऐसे कर्मियों की धड़-पकड़ कर रही है, जो किसी काम के एवज में आम लोगों से रिश्वत ले रहे हैं। ताजा मामले में बिहार के खगड़िया शहर के कृष्णानगर इलाके में निगरानी विभाग ने मद्य निषेध विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार यादव के आवास पर छापेमारी की। 

कई दस्तावेज बरामद

बताया जा रहा है की छापेमारी के दौरान चित्रगुप्त नगर के कृष्णा नगर स्थित उनके घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी के दौरान किसी को भी घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

धनकुबेर निकला डीएसपी

छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग की टीम को जमीन के कुल 9 कागजात मिला है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा है। वहीँ टीम को 25 से अधिक किसान विकास पत्र मिले हैं, जिसमें लाखों रूपये का निवेश किया गया है। 20 से अधिक बैंक खाते मिले हैं, जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है। विभिन्न बैंकों के फिक्स डिपाजिट के कागजात मिले हैं। खगड़िया में पांच कट्ठा से अधिक जमीन पर आलीशान 15 कमरे का तीन मंजिला मकान उन्होंने खुद बनवाया है। छापेमारी में 12 लाख से अधिक के सोना चांदी के आभूषण मिले हैं। साथ ही 105000 नकदी बरामद हुआ है। 

कौन हैं अभय कुमार

गौरतलब हो कि, अभय कुमार 1994 बैच में दारोगा बने थे। मुंगेर जिले के कजरा थाना में जब उनकी पोस्टिंग हुई थी। ड्यूटी के दौरान ही नक्सलियों से किसी मसले को लेकर एक बार नक्सलियों के द्वारा इनका अपहरण भी कर लिया गया था। काफी प्रयासों के बाद उन्हें नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया गया था। फिलहाल, ये पटना मद्य निषेध विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।