BIHAR TEACHER TRANSFER 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सभी डीईओ को देनी होगी यह जानकारी

BIHAR TEACHER TRANSFER - अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे 1.90 लाख शिक्षकों के लिए साफ कर दिया है कि जिन शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई लंबित होगी, उनका ट्रासफर नहीं किया जा सकता है। मामले में सभी डीईओ को आद

BIHAR TEACHER TRANSFER 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर

BIHAR TEACHER TRANSFER NEWS - शिक्षा विभाग में अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन देनेवाले शिक्षकों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी डीईओ को आदेश दिया है कि जिन शिक्षकों ने आवेदन दिया है, उनके खिलाफ हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन ई-रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर फैसला लिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किया है। बता दें कि 1.90 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया है। 

इन शिक्षकों का नहीं होगा ट्रांसफर

रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने शिक्षकों के बारे में ई शिक्षा पोर्टल के माध्यम से जानकारी मांगी है, उनके विभागीय कार्रवाई, निलंबन, निगरानी जांच, फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच, विविध आरोप की जांच, बिना सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित और इन सबके अतिरिक्त यदि किसी शिक्षक के विरूद्ध किसी भी प्रकार की सरकारी राशि बकाया हो, उसकी भी प्रविष्टि ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर करनी है। बकाया राशि रखने वाले को छोड़ अन्य कारणों से घेरे में आए शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। 5 फरवरी तक इसका पूरा रिकार्ड जिलों से मांगा गया है।

1.90 लाख मिले हैं आवेदन

बता दें कि लगभग 190000 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। विभाग ने इस क्रम में निर्णय लिया है कि ऐसे शिक्षक, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई हो, तो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर संबंधित शिक्षक के प्रोफाइल में डीईओ/डीपीओ द्वारा प्रविष्टि की जाएगी।