Bihar News: शिक्षा मंत्री के घेराव मामले में FIR दर्ज, 50 छात्रों पर गिरी गाज, विधानसभा के बाहर TRE-3 के अभ्यर्थियों ने सुनील कुमार को दौड़ाया था

Bihar News: बिहार के शिक्षा मंत्री के घेराव मामले में सचिवालय थाना में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने 50 से अधिक अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज किया है।

Bihar News: शिक्षा मंत्री के घेराव मामले में FIR दर्ज, 50 छा

Bihar News:  बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह को बीते दिनों TRE-3 के अभ्यर्थियों ने घेराव कर लिया था। विधानसभा के बाहर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया था। जिसके बाद मौके से शिक्षा मंत्री दौड़कर बाहर बचते नजर आएं। वहीं अब इस मामले में सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताय़ा कि 50 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अज्ञात छात्रों पर एफआईआर 

दरअसल, सोमवार को छात्रों ने शिक्षा मंत्री को बिहार विधानसभा के बाहर घेर लिया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस सुरक्षा में बाहर निकाला गया। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। इस मामले में सचिवालय पुलिस छात्रों की पहचान कर उनकी संलिप्तता की जांच करेगी। पटना पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिन छात्रों ने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

NIHER

मंत्री को अभ्यर्थियों का घेराव

दरअसल, TRE-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार वहां पहुंचे, कैंडिडेट्स ने उन्हें घेर लिया और अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। मंत्री को सुरक्षा घेरे में भीड़ से बाहर निकाला गया। इस दौरान मंत्री को तेजी से दौड़कर वहां से निकलते हुए देखा गया।

Nsmch

शिक्षा मंत्री बोले – BPSC करेगी मामले की समीक्षा

इस पूरे मामले के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, "हम BPSC को कल शाम 5 बजे से पहले पत्र लिखेंगे और मामले की समीक्षा करने को कहेंगे। हमें BPSC के निर्णय पर कोई आपत्ति नहीं होगी। जो फैसला BPSC लेगा, वही मान्य होगा।"

2 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थी

सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 2 महीने से पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि TRE-3 में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए लगभग 66,000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ था। इसमें 10,000 से 15,000 ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका नाम दो या तीन जगहों पर आ गया है, जबकि वे जॉइनिंग केवल एक जगह करेंगे। अभ्यर्थियों की मांग है कि इन खाली पदों पर पीछे रह गए कैंडिडेट्स को बहाली का मौका दिया जाए।

Editor's Picks