Bihar News: तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें ! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, दीघा थाना में दर्ज हुआ शिकायत, बुरे फंसे नेता प्रतिपक्ष

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर राजद नेता की परेशानी बढ़ सकती है। राजद नेता को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी की बढ़ी मुश्किल- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। चुनाव आयोग ने जहां एक ओर तेजस्वी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के खिलाफ दीघा थाना में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, तेजस्वी के खिलाफ यह एक्शन उनके द्वारा मतदाता सूची से अपना और अपनी पत्नी का नाम हटाए जाने के दावे के बाद किया गया है। तेजस्वी द्वारा प्रस्तुत जानकारी को भ्रामक और संदेहास्पद बताया गया है।

तेजस्वी की बढ़ी मुश्किल

चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। उनके नाम से जुड़ा ईपिक नंबर RAB0456228 आयोग के रिकॉर्ड में विधिवत मान्य है।

दूसरा ईपीआईसी नंबर संदिग्ध

तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को एक प्रेस कांफ्रेंस में दूसरा ईपिक नंबर RAB2916120 प्रस्तुत किया था, जिसे लेकर आयोग ने संदेह जताया है। जांच में यह ईपीआईसी नंबर अधिकारिक रूप से प्रमाणित नहीं पाया गया। आयोग ने तेजस्वी से पूछा है कि यह नंबर उन्हें कहां से प्राप्त हुआ और इसका लिखित विवरण प्रस्तुत करें, ताकि मामले की पूरी गहराई से जांच की जा सके।

एसडीओ ने भेजा नोटिस

यह नोटिस दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि तेजस्वी द्वारा प्रस्तुत दूसरा ईपीआईसी नंबर आयोग के रिकॉर्ड में प्रमाणित नहीं है। ऐसे में उस कार्ड की जांच के लिए उसकी प्रति प्रस्तुत की जाए।

दीघा थाने में शिकायत दर्ज

दूसरी ओर तेजस्वी के खिलाफ दीघा थाना में शिकायत की गई है। वकील राजीव रंजन ने तेजस्वी के खिलाफ दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि दीघा थानेदार संतोष कुमार सिंह ने की है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। वकील ने दावा किया है कि दो मतदाता पहचान पत्र रखना जुर्म है।

एफआईआर की मांग

इस विवाद पर एनडीए के घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम पार्टी और आरएलएम ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इन दलों के प्रवक्ताओं ने कहा है कि एक व्यक्ति के पास दो वोटर कार्ड होना कानून का उल्लंघन है और तेजस्वी यादव ने जानबूझकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भटकाने की कोशिश की है। उन्होंने तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने दावे को बताया तथ्यहीन

पटना के जिलाधिकारी एस. एन. त्यागराजन ने भी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में स्पष्ट रूप से दर्ज होने की पुष्टि की है। डीएम ने कहा कि तेजस्वी का नाम पहले मतदान केंद्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर था, जिसे अब अद्यतन कर मतदान केंद्र संख्या 204, क्रम संख्या 416 कर दिया गया है।