Bihar roadways - सप्ताह में दो बार स्थल निरीक्षण के लिए जाएंगे पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर, बैठक में लंबित परीयोजनाओं की निगरानी के निर्देश
bihar roadways - बिहार पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अब हर सप्ताह में दिन स्थल निरीक्षण के लिए जाएंगे। आज विभाग की बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने बिहार में चल रही योजनाओं की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश दिए।

Patna - पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी द्वारा गुरुवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा क्रियांवित की जा रही परियोजनाओं तथामुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की यात्रा के दौरान उद्घोषित परियोजनाओं के प्रगति की व्रिस्तृत समीक्षा की। इस दौरान मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैसी परियोजनाएं जिनके पूर्ण होने का कार्यकाल बढ़ाया गया है वैसी परियोजनाओं को तय सीमा के अंदर को पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से संबंधित अभियंता प्रत्येक दो दिन पर स्थल का निरीक्षण कर प्रगति कार्यों की समीक्षा करें।
उन्होंने लंबीत परियोजनाओं पर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने दोषी एजेंसियों पर नियम पूर्वक कार्रवाई करते हुए परियोजना के विलंब होने की समुचित समीक्षा करने तथा यदि एजेंसियों के द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही हो तो नियमानुकूल उनके अभिश्रव से कटोती करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियंता सचेत होकर परियोजनाओं की प्रगति में अपना योगदान दें तथा यथासंभव परियोजनाओं की प्रगति में जो भी कठिनाई हो उसका निराकरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) के प्रबंध निर्देशक को इस संबंध में निर्देशित किया कि पेनल्टी सिस्टम के बदलाव करने के दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने उच्च स्तर पर सभी परियोजनाओं का सतत् मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया। समीक्षा के दौरान कई परियोजनाओं में अवधी विस्तार पर भी चर्चा हुई। माननीय मंत्री जी ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देशित किया कि समय विस्तार देते समय अभियंता अत्यंत सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि बिना समुचित कारणों के अवधी विस्तार देने की स्थिति में संबंधित अभियंताओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
इस समीक्षा के दौरान कच्ची दरगाह से बिदोपुर तक निर्माणाधीन 6 लेन न्यू गंगा ब्रिज की प्रगति की समीक्षा की गयी। विधित हो कि इस पुल का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल के पूर्ण हो जाने पर यह बिहार के लिये गौरव सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त बैठक में गंगा नदी के ऊपर निर्माणाधीन NH 31 से NH 28 को जोड़ने वाली काठपूर बख्तियारपुर गंगा ब्रिज, राज्य उच्च पथ संख्या 95 मानसी- सिमरी बख्तियारपुर, राज्य उच्च पथ संख्या 105 बेतिया नरकटियागंज रोड, पटना शहर में निर्माणाधीन मिठापूर महुली परियोजना की पूर्ण होने की जानकारी ली गयी।
बैठक के अंत में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी ने सभी परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक किये जाने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने वैसी परियोजनाओं जो पूर्ण हो चुकी है, उनके रखरखाव पर भी चर्चा की तथा रखरखाव की भी सतत् मॉनिटिरिंग का भी निर्देश दिया।
वहीं, उन्होंने कहा कि NDA सरकार में बिहार कई नए इतिहास दर्ज कर चुका है और कई सारे करने वाला है। पथ निर्माण विभाग इस ओर अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार साथ मिलकर बिहार में विकास की नई गाथा लिख रही है। राज्य में नव निर्मित सड़कों के निर्माण से समय और ईंधन की बचत होगी, साथ ही परिवहन भी सुचारू रूप से चल सकेंगे। गौरतलब हो कि बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किए गए योजनाओं पर भी तेजी से कार्य करने का निर्देश माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया।
Report - vandana sharma