LATEST NEWS

bihar politics -राजनीति में इंट्री से पहले ही निशांत कुमार ने भाजपा के सामने रखी दी बड़ी मांग, बीजेपी की बढ़ी मुश्किल

bihar politics - बिहार की राजनीति में इंट्री से पहले ही नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने भाजपा से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने भाजपा के सामने एनडीए के नेता का नाम क्लियर करने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि चुनाव में एनडीए की जीत होनेवाली है।

bihar politics  -राजनीति में इंट्री से पहले ही निशांत कुमार ने भाजपा के सामने रखी दी बड़ी मांग, बीजेपी की बढ़ी मुश्किल
निशांत ने भाजपा ने सामने रखी शर्त- फोटो : NEWS4NATION

PATNA  - बिहार में राजनीति में फिलहाल, जिस एक चेहरे की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वह नाम है सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार। पिछले कुछ समय से निशांत की राजनीति में आने की बात चल रही है। जदयू के साथ भाजपा के कई नेताओं ने निशांत के राजनीति में आने का समर्थन किया है। वहीं तेजस्वी यादव ने भी उनका स्वागत किया है। हालांकि खुद निशांत हर मौके पर इस पर चुप्पी साध लेते हैं। लेकिन आज पहली बार निशांत ने बिहार की राजनीति पर बात की है। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पिता के फिर से मुख्यमंत्री बनने की बात कही है। साथ ही भाजपा के सामने एक बड़ी मांग भी रख दी है।

भाजपा के सामने निशांत की शर्त 

आज अपनी मां मंजू सिन्हा के जन्मदिन के मौके पर पिता के साथ उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाने पहुंचे निशांत कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि वह भी घोषित करे कि चुनाव उनके पिता नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। निशांत इन शर्तों के साथ यह साफ कर दिया है कि एनडीए में नीतीश कुमार के अतिरिक्त किसी और को सीएम का चेहरा नहीं बनाया जा सकता है। 

पीएम मोदी ने कर दिया है इशारा

नीतीश कुमार को बिहार में फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग से पहले पीएम मोदी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। कल जिस तरह से उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का लाडला सीएम बताया, उसके बाद एनडीए में अब उनके नाम पर कोई विवाद नहीं रह गया है।

पहले से ज्यादा विश्वास से भरे नजर आ रहे निशांत

निशांत कुमार यूं तो ज्यादातर शांत ही नजर आते रहे हैं। लेकिन जब से उनकी राजनीति में आने और पिता की विरासत संभालने की  चर्चा शुरू हुई है, वह पहले से ज्यादा विश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं। आज उनकी बातों में यह विश्वास नजर आया। साथ ही उन्होंने जिस प्रकार तेज प्रताप के बयान का जवाब दिया, साफ हो गया है कि वह राजनीति में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

Editor's Picks