Bihar News: पटना में उत्कर्ष फाइनेंस का क्रेडिट ऑफिसर का संदिग्ध मौत, रात में खाया खाना फिर उठा ही नहीं, मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में उत्कर्ष फाइनेंस क्रेडिट ऑफिसर का संदिग्ध मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों में हड़कंप मच गया। पढ़िए आगे...

Bihar News: राजधानी पटना से सटे बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्कर्ष फाइनेंस के सीओ विकास कुमार की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे गमुटी के पास स्थित उत्कर्ष फाइनेंस के सीओ से जुड़ा है।
संदिग्ध मौत से हड़कंप
बताया जा रहा है कि सभी साथी कर्मचारी रात में एक साथ खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सो गए थे। वहीं जब सुबह सभी कर्मचारी उठे तो उन्होंने विकास कुमार को भी उठाने की कोशिश की। कई बार उठाने के बाद भी विकास नहीं उठे जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर लाया गया।
परिजनों में मचा हड़कंप
वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सहयोगियों ने पुलिस के साथ साथ मृतक के परिवार को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक विकास कुमार नगर नौसा नालंदा जिले के रहने वाले थे।
बाढ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट