Bihar Police: थानेदारी संभालते ही गड़बड़ी का खेल, सिर्फ 6 दिन में सस्पेंड हुए थानाध्यक्ष, पुलिस महकमे में खलबली

थानाध्यक्ष जिन्होंने महज 6 दिन पहले चार्ज संभाला था, अब भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप में निलंबित हो गए हैं।

Bhagalpur Akbarnagar SHO Suspended
सिर्फ 6 दिन में सस्पेंड हुए थानाध्यक्ष- फोटो : reporter

Bihar Police SHO Susspended: पुलिस महकमे की साख पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।  भागलपुर के अकबरनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, जिन्होंने महज 6 दिन पहले चार्ज संभाला था, अब भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप में निलंबित हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, राजीव रंजन पर आरोप है कि उन्होंने कोयला लदे ट्रक से अवैध वसूली की कोशिश की। जब ट्रक मालिक ने रिश्वत देने से इनकार किया तो उसने सीधे एसएसपी हृदयकांत से शिकायत दर्ज करा दी।

एसएसपी ने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी हृदयकांत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अब उनका मुख्यालय पुलिस लाइन तय कर दिया गया है।

राजीव रंजन ने सिर्फ छह दिन पहले अकबरनगर थाने का चार्ज संभाला था।थानेदारी मिलते ही कर्तव्यहीनता, मनमानी और उगाही की शिकायतें आने लगीं।महकमे में चर्चा है कि “उगाही की पुरानी आदतें” उनकी कुर्सी हिलने का कारण बनीं।

एसएसपी हृदयकांत ने साफ कहा है कि “पुलिस विभाग में कर्तव्यहीनता और अवैध वसूली किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बिगाड़ने या वर्दी का दुरुपयोग करने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।”

राजीव रंजन की इस त्वरित कार्रवाई ने पूरे जिले के पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। महज 6 दिन में थानेदार का पद गंवाने की घटना अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गई है।

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप