दानापुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव की पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, लगा यह आरोप
Patna - दानापुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने उतरे राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकु कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। क्षेत्र के अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने उनके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है।
रिंकु कुमारी पर यह आरोप
रीतलाल यादव अभी जेल में बंद है। चुनाव प्रचार के लिए पटना हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में रिंकुदेवी उनके प्रचार की कमान संभाल रही है। बताया गया कि रिंकु देवी अभी प्राथमिक विद्यालय कोथवां मुसहरी की प्रधान शिक्षिका हैं। ऐसे में सरकार पद पर रहते हुए वह किसी के लिए प्रचार नहीं कर सकती है। लेकिन वह लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई थी। जो कि चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।
प्रचार का वीडियो आया सामने
आरोप है कि रिंकू कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें वे अपने पति राजद प्रत्याशी रीतलाल राय के पक्ष में प्रचार करती नजर आ रही थीं।
उक्त वीडियो फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर साझा किया गया जो निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। हालांकि, बाद में इसे फेसबुक से हटा दिया गया, लेकिन इसके पूर्व अधिकारियों ने वीडियो व उसका स्क्रीन शाट पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया था।
मामले की जानकारी मिलते ही निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिव्या शक्ति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन को पत्र लिख रिंकू कुमारी को निलंबित करने की अनुशंसा की है।
अधिकारियों के अनुसार, सरकारी सेवक का किसी भी प्रत्याशी के प्रचार में शामिल होना आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।