Bihar News: पटना में हरिलाल स्वीट्स की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, कई ग्राहक कर्मी थे मौजूद
Bihar News: पटना के गांधी मैदान में स्थिति हरिलाल स्वीट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना के समय मौके पर कई ग्राहक और दुकानदार मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Bihar News: पटना के हरिलाल स्वीट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त दुकान में कई ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे। ऐसे में मौके पर स्थिति गंभीर हो गई हालांकि समय रहते आग पर काबू पाया है। मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बिस्कोमान भवन के निचले तल पर स्थित हरिलाल स्वीट्स से जुड़ा है
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। लूज वायरिंग से चिंगारी उठने की आशंका है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि प्रोटेबल फायर एक्स्टींग्विशर की मदद से आग को बुझा लिया गया और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना
स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। समय पर रेस्पॉन्स और मॉकड्रिल अनुभव की वजह से स्थिति नियंत्रण में रही। दुकान में धुआं भर जाने के कारण सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और एहतियातन प्रतिष्ठान को फिलहाल बंद कर वायरिंग सुधार कार्य शुरू किया गया है।
सुरक्षा दिशा-निर्देश पहले से जारी
हरिलाल स्वीट्स जिस बिस्कोमान भवन में स्थित है वह पटना की सबसे ऊंची इमारतों में गिनी जाती है। इस इमारत का पहले कई बार फायर ऑडिट हो चुका है। फायर सेफ्टी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे और मॉकड्रिल भी कराई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि इसी कारण आग की स्थिति को जल्द काबू में किया जा सका।