पटना के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, बैंक कर्मियों में अफरा-तफरी, दमकल ने संभाला मोर्चा

पटना के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, बैंक कर्मियों में अफरा-

Fire in Bank:  राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बैंक रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक शाखा में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही बैंक कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, आग पीएनबी की ऑडिट शाखा में लगी थी और इसका कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीएनबी के पटना डिप्टी जोनल हेड योगेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आग एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

क्या हुआ नुकसान?

बैंक प्रबंधन के अनुसार, किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है और बैंक के दस्तावेज भी सुरक्षित हैं। समय पर उठाए गए कदमों के कारण आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया।

सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

घटना के बाद बैंक परिसर में कुछ समय के लिए कामकाज प्रभावित रहा, हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद बैंकिंग सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। अग्निशमन विभाग ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।


अनिल की रिपोर्ट