PATNA : पूर्व मुख्य सचिव और बिहार विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आमिर सुबहानी ने पहली पत्नी के इंतक़ाल के लम्बे अर्से बाद दूसरी शादी की है। सियासतदां अशफाक़ रहमान ने इस मौक़े पर मुबारकबाद देते हुए जोड़ी की ख़ुशहाल जीवन की कामना की है। अनीसाबाद स्थित होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल में आज दावत ए वलीमा(प्रीतिभोज)है।
मिली जानकारी के अनुसार, आमिर सुबहानी ने राजधानी पटना के एक होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी थी. आमिर सुबहानी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह राज्य के पहले मुस्लिम मुख्य सचिव बने थे. बताया जा रहा है कि आमिर सुबहानी ने दूसरी शादी बच्चों की सहमति से सादगीपूर्ण तरीके से की. यह भी कहा जा रहा है कि इनका निकाह इसी हफ्ते हुआ है.
फरवरी 2024 में रिटायर हुए थे आमिर सुबहानी
पटना के एक होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. आमिर सुबहानी के एक बेटा और एक बेटी है. आमिर सुबहानी फरवरी 2024 में अपनी सेवा से रिटायर हो गए थे, जिसके एक महीने बाद ही नीतीश सरकार ने आमिर सुबहानी को विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बना दिया था.
सुबाहानी की पहली पत्नी का हो गया है इंतकाल
मालूम हो कि आमिर सुबहानी की पहली पत्नी 45 वर्षीय डॉ.सादिक़ा यासमीन क़ा कुछ वर्ष पूर्व सीढ़ी से गिर जाने की वजह से मौत हो गयी थी। उनसे एक बेटा और एक बेटी है। दूसरी शादी इन्होंने बच्चों की सहमति और सादगी से की.इसी हफ़्ते निकाह हुआ है। दावत ए वलीमा में ख़ास लोगों को आमंत्रित किया गया।
बिहार के सीवान जिले के एक छोटे से बहुआरा गांव में जन्मे आमिर सुबहानी ने पांचवी क्लास में ही IAS बनने का सपना देखा था। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सुबहानी पढ़ाकू किस्म के थे। वह हरवक्त किताबों में व्यस्त रहते थे। 1987 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया और कलेक्टर बने। आमिर सुबहानी बिहार के कई जिलों में डीएम पद पर रहे और बाद में उन्हें बिहार विद्युत नियामक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया। आमिर सुबहानी सीएम नीतीश के करीबी अधिकारी माने जाते रहे हैं।