Bihar Weather : पटना आ रही कोलकाता और दिल्ली के विमानों को किया गया डायवर्ट, मौसम के अचानक बदलने से सैंकड़ों यात्री फंसे, अलर्ट जारी

Flights diverted
Flights diverted- फोटो : news4nation

Bihar Weather : मौसम के पटना में अचानक से करवट लेने के कारण रविवार को हवाई उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा. दिल्ली और कोलकाता से आने वाले विमानों को डायवर्ट करना पड़ा. इससे कई यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. पटना सहित बिहार के कई जिलों में रविवार दोपहर बाद अचानक से मौसम ने बड़ा बदलाव किया. न सिर्फ रिमझिम बारिश हुई बल्कि विजिबिलिटी की भी समस्या देखी गई. इससे आम लोगों को भी कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी तो दूसरी ओर हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई. 


पटना में खराब मौसम के कारण दिल्ली से चलकर पटना को आने वाली एयर इंडिया की बिमान संख्या AI 407 जिसे 3:10 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचना था की खराब मौसम के कारण उसे बनारस डायवर्ट कर दिया गया. वहीं कोलकाता से चलकर पटना को आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E6917 को पटना 3:30 पर लैंड करना था लेकिन खराब मौसम के कारण यह विमान को बनारस डायवर्ट कर दिया गया है. इस बीच कुछ अन्य हवाई यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. 


गौरतलब है की मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें रविवार से लेकर अगले 48 से 72 घंटे तक कई जिलों में आंधी-पानी के साथ ही अन्य प्रकार के मौसमी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यहां तक की कई जिलों में रविवार को  मौसम का बदलाव देखा भी गया जिस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. 30 अप्रैल तक इसी प्रकार का मौसमी बदलाव बने रहने की संभावना है. 

Nsmch
Editor's Picks