Patna Crime - पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वाहन चोर गिरफ्तार, आठ चोरी की गाड़ियां जब्त

Patna Crime - पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वाहन चोर गिरफ

Patna - अगमकुआं थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की आठ  बाइक बरामद किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि  थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित  पुलिस टीम ने स्कूटी चोरी कर भाग रहे एक युवक को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर टीम ने तीन और को गिरफ्तार किया. 

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में अगमकुआं थाना के कुम्हरार ग्वाल टोली निवासी राहुल कुमार उर्फ मैडी उर्फ गोलू,कुम्हरार के नगीना नगर किराये पर रहने वाले  अशोक यादव और साहिल कुमार को पकड़ा. इसकी निशानदेही पर चाणक्य नगर भागवत नगर में कबाड़ी दुकान चलाने वाले दुकानदार राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी कर आठ बाइक बरामद किया है. 

मास्टर चाबी दो पीस,दस पीस लोहा का पाइप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर गठित टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष सितू कुमारी,दारोगा मुकेश कुमार,गौतम कुमार,सिपाही कृष्ण मोहन तिवारी, महेश राय शामिल थे.