Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड बड़ा खुलास, एक महीने पहले रची गई थी साजिश, पुलिस पूछताछ में खुले कई राज

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोपाल खेमका की हत्या की साजिश एक महीने पहले ही रची गई थी।

Gopal Khemka murder case
Gopal Khemka murder case - फोटो : social media

बिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता अशोक साव और शूटर उमेश यादव को शुक्रवार को कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड पर ले लिया है। अब पुलिस दोनों से 16 जुलाई की शाम चार बजे तक पूछताछ करेगी। पुलिस की टीम ने दोनों को बेउर जेल से निकालकर पहले अस्पताल में मेडिकल जांच कराई और फिर एक थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू की। देर रात तक सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में टीम ने पूछताछ की।

हत्या की साजिश एक महीने पहले रची गई

पूछताछ में शूटर उमेश यादव ने खुलासा किया कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले बिहारशरीफ में अशोक साव से मुलाकात हुई थी। जहां अशोक ने ही गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची थी। उमेश ने बताया कि अशोक साव ने उसे गोपाल खेमका की फोटो दिखाकर पहचान कराई और हत्या के बदले चार लाख रुपये देने की बात कही जिसमें से 50 हजार एडवांस भी दिया गया था। शूटर ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल अशोक साव ने ही मुहैया कराया था। उसने बताया कि अशोक ने ही बांकीपुर क्लब से निकलने की सूचना दी थी। कोई अलग लाइनर नहीं था।

अशोक साव कई सवालों पर चुप

पुलिस जब अशोक साव से पूछताछ कर रही थी तो वह कई सवालों पर चुप्पी साध गया। जैसे ही पुलिस ने उससे पूछा कि नाइन एमएम की पिस्टल कहां से लाया? उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब लाइसेंसी हथियार लेने में आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने की बात पूछी गई या फिर गोपाल खेमका से जमीन को लेकर विवाद के बारे में सवाल किया गया तो अशोक ने टालमटोल शुरू कर दी और बीमारी का बहाना बनाकर कहा कि उसे सीने में दर्द हो रहा है।

अशोक के फ्लैट से दस्तावेज जब्त

पुलिस ने अशोक साव के उदयगिरि अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। जो जमीन और उसके व्यवसाय से जुड़े हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की और चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही सीआईडी की टीम भी अशोक साव के कागजातों की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अशोक साव और शूटर उमेश यादव से पूछताछ में और भी कई अहम राज सामने आएंगे।