Bihar News: 'मेरा दिल रो रहा है'....बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अचनाक क्यों दिया ऐसा बयान, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: मेरा दिल रो रहा है, मैंने साढ़े 5 सालों में केरल में जितना नहीं देखा उससे ज्यादा 4 महीने में देख लिया..बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ये बयान क्यों और कहां दिया है आइए जानते हैं....

आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल का भावुक बयान - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रदेश को लेकर भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में उन्होंने 4 महीने में जितना कुछ दिख लिया है वो उन्होंने 5 साल में केरल में नहीं देखा था। कहीं ना कहीं राज्यपाल का यह बयान दर्शाता है कि वो बिहार से परेशान हो गए हैं। दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को पटना स्थित बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के विश्व संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने दिल की बात कही। 

मेरा दिल रो रहा है...

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा और 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर बात की। वहीं अंत में वह अपने दिल की बात कहने से खुद को रोक नहीं पाए। बीएन कॉलेज में हाल ही में हुई बम विस्फोट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल की आवाज भर आई। उन्होंने कहा, "मेरा दिल रो रहा है।" राज्यपाल ने कहा कि, "चार महीने में जो कुछ देखा है, उतना तो मैंने साढ़े पांच साल केरल में राज्यपाल रहते हुए भी नहीं देखा था।" उन्होंने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थिति चिंताजनक है और हालात उन्हें भीतर तक झकझोर रहे हैं।

बीएन कॉलेज की घटना पर उठाए सवाल

बीएन कॉलेज में बम विस्फोट में एक छात्र की मौत पर राज्यपाल ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, "यूनिवर्सिटी में बम फटा और तीन दिन पहले एक छात्र की जान चली गई। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था।" उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी राजभवन में बैठक बुलाई गई थी। उस बैठक में जो निर्णय लिए गए थे, उनकी अनुपालन रिपोर्ट आज तक नहीं दी गई। उन्होंने वाइस चांसलर से रिपोर्ट के बारे में सवाल किया तो जवाब मिला, "रिपोर्ट आ गई है, लेकिन उस पर दस्तखत नहीं हुए हैं।" राज्यपाल ने सवाल उठाया कि जब कार्रवाई ही नहीं हुई तो दूसरी बार फिर से जान क्यों गई?

Nsmch
NIHER

कॉलेज में बम बाजी शर्मनाक स्थिति 

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों की मौजूदा स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "यह सरस्वती का मंदिर है, इसे अराजक तत्वों के हवाले कैसे कर दिया गया?" उन्होंने घोषणा की कि अब भविष्य में ऐसी घटनाओं की समीक्षा संबंधित स्थानों पर ही की जाएगी। इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल बीएन कॉलेज भी गए और वहां खुद मामले का निरीक्षण किए। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "हमारा देश ज्ञान की संस्कृति वाला देश है। अगर ज्ञान के मंदिर में बम फटेंगे और छात्रों की जान जाएगी, तो यह स्थिति शर्मनाक है।" उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां लड़ाई केवल इस बात की थी कि उच्च शिक्षा में राजनीति का हस्तक्षेप न हो। वहां उन्होंने पार्टी आधारित कुलपति नियुक्तियों को रोका और 15 यूनिवर्सिटी में ऐसा नहीं होने दिया।

शिक्षाविदों से की खास अपील

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें शिक्षाविदों और समाज के जागरूक लोगों का सहयोग चाहिए। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि, 'मुझे आपकी मदद चाहिए।' उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर नियुक्त अधिकारियों को दबाव में लाने के लिए धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं। ऐसे मामलों में कुछ कार्रवाई भी हुई है।