Bihar Weather Update:: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों में छाई मायूसी

Bihar Weather Update:: बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट बदला है. इस दौरान जहाँ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वहीँ ओलावृष्टि से फसलों और आम को नुकसान पहुंचा है.....पढ़िए आगे

Bihar Weather Update:: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलो
मौसम ने ली करवट - फोटो : SOCIAL MEDIA

NAWADA : बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। पटना में जहाँ झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीँ नवादा जिले में एक बार फिर मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। खेतों में खड़ी फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गई हैं। प्रकृति की मार से किसान परेशान हैं। मौसम की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। लगातार बारिश हो रही है। आसमान में बिजली कड़क रही है। खराब मौसम के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। यातायात की गति धीमी पड़ गई है। मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार के द्वारा अपील किया गया है कि लोग सतर्क और सुरक्षित रहे। किसी भी पेड़ के नीचे खड़ा ना हो।

वहीँ बोधगया प्रखंड के कोशिला गांव में सोमवार को हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों की भारी नुकसान हुई है। अचानक हुए ओलावृष्टि से खेत खलिहान में तैयार फसल का फल गिर गया है। कोशिला क्षेत्र के ऐसे कई गांव है जहां अभी गेहूं का फसल पूरी तरह नहीं कटी है। खेत में खड़े उन फसलों को भारी नुकसान बताई जा रही  है,जिससे किसान काफी चिंतित है। कोशिला के किसान पंकज पांडे ने बताया कि ओलावृष्टि ने खेतों में लगे सब्जी,गेहूं व मूंग की फसल को भी नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मात्र 40 फीसदी ही गेहूं की कटाई हुई है।शेष गेहूं की फसल को ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया है। किसानों ने कहा कि लगभग 20 मिनट तक इस क्षेत्र में छोटी छोटी ओलावृष्टि हुई है। किसानों ने कृषि विभाग से सहायता की मांग किया है।

Nsmch

वहीँ भोजपुर जिले में एक बार फिर से अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण भारी बारिश होने लगी और बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। मौसम विभाग ने बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है।  वहीं आज अचानक देर शाम आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने के साथ भारी-बारिश शुरू हो गई और बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरने लगे। जिसके कारण सड़कों पर देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया। दिन में ही मौसम बदलने के कारण अंधेरा छा गया और तेज गरज के साथ भारी बारिश होने लगी। वही इस बे मौसम हुई बरसात के कारण किसानों को काफी नुकसान होगा। क्योंकि अभी गेहूं की फसल खेत में लगी हुई है। वहीं आम के लिए भी यह तेज हवा काफी नुकसानदायक साबित होगी। सड़कों पर दिन में ही अंधेरा छा गया।  जिसके कारण गाड़ी वाले लाइट जलाकर चलने लगे।  वही बड़े-बड़े ओले गिरने के कारण लोग इधर-उधर छुपते नजर आए। स्थानीय लोगों की माने तो इस बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वही आम की फसल को भी काफी नुकसान होगा। 

नवादा से अमन सिन्हा, गया से संतोष और आरा से आशीष की रिपोर्ट