Bihar Road Accident : मोकामा-औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पर उद्घाटन से पहले हुआ भीषण सड़क हादसा, दो कारों के बीच हुई टक्कर, पांच लोग हुए जख्मी

Bihar Road Accident : 24 अप्रैल को पीएम मोदी मोकामा-औंटा-सिमरिया सिक्स लेन सड़क का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके पहले इस सडक पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो कारों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में 5 लोग जख्मी हो गए हैं.....पढ़िए आगे

Bihar Road Accident : मोकामा-औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पर उद्घा
दो कारों के बीच टक्कर - फोटो : kamlesh

PATNA : बिहार के मोकामा-औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां 5 लोग घायल हो गए। बता दें की 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क का उद्घाटन करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बेगूसराय निवासी नारायण अपने परिवार के साथ बेगूसराय की ओर जा रहे थे, तभी रॉंग साइड से आती हुई टोयोटा कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नारायण के परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सभी घायलों को इलाज के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहीं दो लोगों को मामूली चोट आई थी, जिन्हें महेंद्रपुर निवासी विकास कुमार ने अपने निजी वाहन से बेगूसराय पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। दूसरी गाड़ी में मोकामा के लोग सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस और महेंद्रपुर निवासी विकास कुमार के निजी वाहन से इलाज के लिए भेजा गया। 

स्थानीय लोगों ने बताया कई मोकामा-औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पर हुआ यह सड़क हादसा बहुत ही दु:खद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Nsmch

कमलेश की रिपोर्ट


Editor's Picks