Meena Utsav : पटना में हाउस आफ वेरायटी और दस्तक ने 'मीना उत्सव' का किया आयोजन, 3 दिनों में दिखाई जाएगी कई फिल्में

Meena Utsav : फिल्म अभिनेत्री मीना कुमारी की याद में पटना में हाउस आफ वेरायटी और दस्तक ने 'मीना उत्सव' का आयोजन किया. जिसमें आगामी तीन दिनों में मीना कुमारी की कई फिल्में दिखाई जाएगी.....पढ़िए आगे

Meena Utsav : पटना में हाउस आफ वेरायटी और दस्तक ने 'मीना उत्
मीना कुमारी की याद में - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : मीना कुमारी की याद में उन्हें श्रद्धांजलि और अर्द्धांजलि स्वरूप हाउस ऑफ वेराइटी और पटना (बिहार) की चर्चित नाट्य संस्था दस्तक ने चार दिन का "मीना-उत्सव" का आयोजन किया है। यह आयोजन 28 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा, जिसमें मीना कुमारी की तीन बेहतरीन फ़िल्में साहब बीबी और गुलाम, बैजूबावरा और पाकीजा का प्रदर्शन हाउस ऑफ वेराइटी के बड़े पर्दे पर और उनके जीवन और रचनाकर्म पर आधारित दस्तक, पटना की बहुचर्चित नाट्य प्रस्तुति "चांद तन्हा आसमां तन्हा" का मंचन निर्धारित है। ज्ञातव्य है कि इस नाटक का मंचन पटना सहित कलकत्ता, गोवा, लखनऊ आदि शहरों में कुशलतापूर्वक  संपन्न किया जा चुका है। मीना कुमारी को समर्पित मीना उत्सव नामक यह आयोजन अपने आप में न केवल अनूठा है बल्कि अभी तक एकलौता भी है.हाउस ऑफ़ वेराइटी ने मीना कुमारी की याद में उनके फ़िल्मों के पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई हैं. उक्त बाते हाउस ऑफ वेराइटी के फाउंडर सुमन सिन्हा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रंग निदेशक पुंज प्रकाश ने बताया कि रजत पटल पर ट्रेजडी क्वीन के नाम से विख्यात मीना कुमारी, भारतीय सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा और इंसानों में से एक थीं। इनका मूल नाम महजबीन बानो था, जिन्होंने बेबी मीना के नाम से बाल कलाकार के रूप में भारतीय सिनेमा में काम करना शुरु किया था। बेहद जरूरतमंद घर की तीसरी लड़की महजबीन बड़ी होकर मीना कुमारी नाम से फ़िल्मों में कार्यरत हुईं और अपने 33 साल के फ़िल्मी सफ़र में इन्होंने सभी प्रमुख अभिनेताओं के साथ प्रमुख भूमिकाओं का निर्वाह बहुत ही शानदार तरीके से किया। एक समय उनका जलवा यह था कि एक से एक निर्माता, निर्देशक उनके साथ फ़िल्में करने के लिए उत्सुक रहते थे और कई सारी भूमिकाएँ इनको ध्यान में रखकर लिखी गई, जिनमें कई स्त्री प्रधान फ़िल्में भी शामिल हैं। मीना कुमारी खूबसूरती के साथ ही साथ अभिनय प्रतिभा की एक ऐसी मिसाल थीं, जिनका कोई जोड़ आज तक नहीं देखने को मिलता है। एक अदाकारा होने के साथ ही साथ मीना एक बेहतर इंसान और बहुत ही उम्दा शायरा भी थीं। बिना जान-पहचान के लोगों की मदद करना उनका शौक था तो वहीं उनकी शायरी उनके दिल के भीतर छुपे ज़ख्मों का आईना बनकर उभरती हैं। मीना एक बेहतरीन गायिका भी थीं, जो उनके द्वारा गाए उनके एल्बम आई राईट आई रिसाईट से साफ़ पता चलता है। इसके साथ ही साथ वो अपनी भूमिकाओं के लिए वस्त्र परिकल्पना और मुख सज्जा भी खुद करती थीं। बेहद दुःख भरा व्यक्तिगत जीवन और उसके ऊपर शराब की लत ने मीना कुमारी को समय से बहुत पहले ही इस दुनिया से छीन लिया लेकिन वो कहते हैं न कि ज़िन्दगी लम्बी से अर्थवान होना ज़्यादा आवश्यक है। मीना की ज़िन्दगी छोटी ही सही लेकिन उन्होंने इस छोटी सी अवधिमें जो रचा वो अपने-आप में न केवल ऐतिहासिक है बल्कि अनमोल और अतुलनीय भी है। बैजूबावरा, साहब बीबी और गुलाम, दिल अपना प्रीत पराई, आरती, मैं चुप रहूंगी, दिल एक मंदिर, मेरे अपने, आज़ाद, आरती, काजल, फूल और पत्थर और पाकीजा उनकी शानदार फ़िल्मों हैं, जिनमें उनके अभिनय कौशल के साथ ही साथ सुन्दरता का दीदार बखूबी किया जा सकता है। अपने अभिनय के लिए चार बार फ़िल्म फेयर पुरस्कार जीतने और इस पुरस्कार के लिए बारह बार नाम दर्ज होने वाली और किसी भी ब्यूटी उत्पादन का विज्ञापन (लक्स ब्यूटी बार) करनेवाली भारतीय सिनेमा की पहली और एकलौती अभिनेत्री का नाम है मीना कुमारी, जिनकी आकस्मिक मृत्यु 31 मार्च 1972 को हुई थी। फ़िल्म लेदरफेस से एक बाल कलाकार के रूप में कार्य करनेवाली मीना कुमारी को सबसे पहले वर्ष 1953 में प्रदर्शित फिल्म 'परिणीता' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 'फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। इसके बाद वर्ष 1954 में फ़िल्म 'बैजू बावरा' के लिए उन्हें 'फ़िल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद मीना कुमारी को 'फ़िल्मफेयर' पुरस्कार के लिए लगभग 8 वर्षों तक इंतज़ार करना पड़ा और वर्ष 1963 में प्रदर्शित फ़िल्म 'साहिब बीबी और गुलाम' के लिए उन्हें 'फ़िल्मफेयर मिला। इसके बाद वर्ष 1966 में फ़िल्म 'काजल' के लिए भी मीना कुमारी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के 'फ़िल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई। जब तक कार्यरत रहीं अपनी संवाद अदायगी का विशेष लहज़ा रखनेवाली मीना ने सिनेमा जगत में बतौर अभिनेत्री राज किया और वो अपने चाहनेवालों के दिलों में अभी भी जिन्दा हैं।

28 मार्च 2025 को फ़िल्म साहब बीबी और गुलाम

इस आयोजन में प्रथम दिन 28 मार्च को मीना कुमारी अभिनीत चर्चित फ़िल्म साहब बीबी और गुलाम का प्रदर्शन निर्धारित था। प्रसिद्ध बंगला उपन्यासकार बिमल मित्रा के चर्चित उपन्यास पर आधारित इस फ़िल्म का निर्माण गुरुदत्त ने किया तथा इसके निर्देशक हैं अबरार अल्वी। फ़िल्म में मीना कुमारी के अलावा गुरुदत्त, रहमान और वहीदा रहमान ने प्रमुख भूमिका का निर्वाह किया है तथा फ़िल्म का अमर संगीत दिया है हेमन्त कुमार ने।

NIHER

29 मार्च 2025 को फ़िल्म बैजू बावरा

मीना  कुमारी अभिनीत चर्चित फ़िल्म फ़िल्म बैजू बावरा का प्रदर्शन। यह फिल्म प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार बैजू बावरा के जीवन पर आधारित है। फ़िल्म के निर्देशक हैं विजय भट्ट और मुख्य कलाकार हैं भारत भूषण और मीना कुमारी। इस फ़िल्म में नौशाद का संगीत अतुलनीय है और जिसके कुछ गानों में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद आमिर खान ने अपनी गायकी से अमर कर दिया था। फिर रफ़ी की आवाज़ में गाए गीत ने तो इस फ़िल्म का समां ही बांध दिया था।

Nsmch

30 मार्च 2025 को नाटक चांद तन्हा आसमां तन्हा

पटना की प्रसिद्ध नाट्य संस्था दस्तक का चर्चित नाटक चाँद तन्हा आसमां तन्हा का मंचन हुआ। मीना कुमारी के जीवन और रचनाकर्म पर आधारित, चर्चित रंगकर्मी पुंज प्रकाश द्वारा लिखित, परिकल्पित और निर्देशित इस नाटक में पटना की युवा अभिनेत्री विदुषी रत्नम ने अभिनय किया है। इस नाटक का प्रदर्शन पिछले एक साल से लगातार किया जा रहा है और इसका सफल मंचन पटना सहित देश के कई अन्य शहरों के महत्वपूर्ण नाट्य-महोत्सवों में हुआ है और वर्तमान समय में यह हिंदी रंगमंच की चर्चित एकल नाट्य प्रस्तुतियों में से एक है, जिसका प्रदर्शन गोवा, कलकत्ता, लखनऊ, पटना आदि शहरों में हो चूका है।

31 मार्च 2025 को फ़िल्म पाकीज़ा

यह फ़िल्म मीना कुमारी की बहुचर्चित फ़िल्म पाकीज़ा का प्रदर्शन होगा। फिल्म का निर्देशन कमाल अमरोही ने किया था जो मुख्य नायिका मीना कुमारी के पति भी थे। फिल्म लगभग 14 वर्षों में बन कर तैयार हुई और आज यह फिल्म भारतीय सिनेमा के कल्ट क्लासिक फ़िल्मों में से एक है। इसके साथ ही हाउस ऑफ़ वेराइटी परिसर में मीना कुमारी से जुड़े पोस्टर, उनकी कविताओं और फ़िल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी के साथ ही साथ मीना कुमारी की कविताओं और उनकी शायरी का डिजिटल वाचन और गायन भी सुनाया जाएगा। इस डिजिटल पाठ में वर्तमान समय में सिनेमा और रंगमंच पर कार्यरत प्रसिद्ध अभिनेत्रियों सादिया सिद्धकी, दिव्या जगदले और अनुप्रिया ने आवाज़ दी है। वहीं खुद मीना कुमारी और मशहूर गायिका डॉ सीमा घोष की आवाज़ों में भी कुछ ग़ज़लों, नज़्मों और कविताओं को सार्वजनिक रूप से सुनाने का अवसर इस आयोजन में है। पोस्टर प्रदर्शनी की दौरान यह डिजिटल पाठ चलता रहता है। हाउस ऑफ वेराइटी और दस्तक का यह आयोजन अपने आप में अनूठा है। ज्ञातव्य हो कि शहर की कला संस्कृति को समृद्ध करने के लिए हम इस प्रकार के आयोजन लगातार करते रहते हैं, जिसमें सुधी दर्शकों और श्रोताओं की गरिमामयी उपस्थिति होती है।