Patna medical – एनएमसीएच में सौ बेड के प्री फैब्रिकेटेड मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन, मंगल पांडेय ने कहा मरीजों के लिए बेड की नहीं होग समस्या
Patna medical – एनएमसीएच मेंं आज 100 बेड के मेडिकल वार्ड की शुरुआत हुई। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पटना मेयर सीता साहू भी मौजूद रहे।

Patna - एनएमसीएच के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन परिसर में बने मेडिसिन विभाग के लिए बने एक सौ बेड के प्री फैब्रिकेटेड मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की। इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू,भाजपा महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता समेत चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.
उद्घाटन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिसिन विभाग में एक अतिरिक्त बेड के बाद अस्पताल में एक हजार 179 बेड हो गये है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मागदर्शन और केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा में लगातार विस्तार हो रहा है. जीवन रक्षक उपकरण,मानव बल की नियुक्ति समेत अन्य कार्य कराया जा रहा है.
सरकार ने 11 हजार 300 जीएनम की बहाली की है. इसके अलावा लगभग 43 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रो रश्मि प्रसाद ने बताया कि नवनिर्मित वातानुकूलित मेडिसिन विभाग में हर बेड पर ऑक्सीन की सुविधा है. 22 बेड पर मॉनिटर लगा है. मेडिसिन विभाग में अब बेड की संख्या 200 हो जायेगी. कार्यक्रम में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार,विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ सतीश कुमार, डॉ एके आस्तिक, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार के साथ अन्य विभागों के चिकित्सक व सामाजिक और एनडीए के नेता उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि एनएमसीएच के पुराने भवन में दो वार्ड और दो वार्ड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बने मेडिसिन विभाग में संचालित होता था। इससे मरीजों को परेशानी होती थी। अब मेडिसिन विभाग को अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तरह नवनिर्मित भवन में ही संचालित की जायेगी।