अरे भाई कहां हैं जी अशोक चौधरी... भीम संवाद में भरे मंच पर सीएम नीतीश ने अपने मंत्री को दिया बड़ा टास्क, झुककर करने लगे प्रणाम

 JDUs Bhim Samvad
JDUs Bhim Samvad - फोटो : news4nation

JDU Bhim Samvad : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में आयोजित भीम संवाद में अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अशोक चौधरी को बड़ा टास्क दिया. उन्होंने भीम संवाद को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा देश के संविधान निर्माण में निभाई गई भूमिका को याद दिया. साथ ही वर्ष 2005 के बाद से बिहार में दलित वर्ग के साथ ही महिलाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, सवर्णों के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों से राज्य में हुए बड़े बदलाव की जानकारी दी. विशेषकर सीएम नीतीश ने दलितों के लिए सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आये बदलावों को बिहार में बड़े सामाजिक परिवर्तन का रूप बताया. 


वहीं अपने सम्बोधन के बीच में सीएम नीतीश ने अचानक से मंच पर अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अशोक चौधरी को खड़ा करा दिया. उन्होंने रोचक अंदाज में कहा, अरे भाई कहां हैं जी अशोक चौधरी... खड़ा होइए न, देखिए ये भी हमलोगों के साथ आग गये. और ए पूरा का पूरा काम कर रहे हैं. इनको हम बधाई देते हैं. हम इनसे कहेंगे जितना काम किया जा रहा है आप सभी जगह जाकर एक एक जगह एक बात करिये. इस दौरान अशोक चौधरी भी सीएम नीतीश के बगल में झुककर उनका अभिवादन किया. 

Nsmch

जदयू के दिग्गजों का जुटान 

इसके पहले संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को जदयू की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जदयू नेता मौजूद रहे. संजय झा ने कहा कि बिहार को अगर बैक गियर में नहीं ले जाना है तो 2025 में फिर से नीतीश की रणनीति पर काम करें. उन्होंने कहा की वर्ष 2005 के बाद बिहार में दलित वर्ग के लिए सीएम नीतीश ने कई योजनाएं चलाई जिससे बिहार में अनुसूचित जाति और जन जाति को बड़ा फायदा हुआ. 

 दलितों का सच्चा हितैषी हैं सीएम नीतीश 

वहीं अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलितों का सच्चा हितैषी बताया. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश ने सच्चे अर्थों में बाबा साहब अम्बेडकर के सपने को साकार किया है. उन्होंने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी घोषणा करते हुए अपील की कि 2025 फिर से नीतीश और 2020 में 225 सीट जीतने का सपना साकार करें. इस अवसर पर अशोक चौधरी द्वारा लिखित किताब का विमोचन किया गया. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के गरीब ही यह तय करते हैं कि राज्य की राजनीति का क्या होगा. इस सम्मेलन से बिहार के गरीबों ने वह संदेश दे दिया है.