Bihar Politics - एनडीए से पशुपति पारस ने सारे रिश्ते तोड़ने की कर दी घोषणा, कहा – मेरे साथ सही नहीं किया गया
Bihar Politics -पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार और एनडीए से अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिये हैं। उन्होंने आज इसकी घोषणा कर दी।

एनडीए से अब मेरा कोई रिश्ता नही- फोटो : रंजन कुमार
Patna - पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और उनकी पार्टी रालोजपा(राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी) ने एनडीए से सभी रिश्ते खत्म करने की घोषणा कर दी। लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने से पशुपति पारस नाराज चल रहे थे। लेकिन अभी तक उन्होंने एनडीए से अपने रिश्तों को खत्म करने की घोषणा नहीं की थी। एनडीए की सरकार को दलित विरोधी और भ्रष्टाचारी बताया।
पटना के बापू सभागार में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि अब हम अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। साथ ही जहां हमें उचित सम्मान दिया जाएगा, हम उन्हीं लोगों के साथ जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल को मुसलमानों के साथ अन्याय बताया। बाबा साहब ने सभी को मौलिक अधिकार दिया है। उन्होने कहा वक्फ बिल का हम विरोध करते हैं